ब्रैंड स्पलिट को फैंस का अच्छा समर्थन मिला। ऐसा पहली बार हुआ, जब दोनों ही रोस्टर में बड़े स्टार्स मौजूद रहे हो और साथ ही में सबके लिए एक अलग स्टोरीलाइन भी मौजूद हो। स्मैकडाउन लाइव के पहले एपीसॉड़ से ही हमें पता चल गया था कि अब चीजें 2002 की तरह नहीं है।
अब तक स्मैकडाउन लाइव निश्चित ही रॉ से बेहतर शो साबित हुआ है, लेकिन फिर भी ब्लू ब्रैंड में कुछ स्टार्स ऐसे भी है , जिन्हें रॉ में चला जाना चाहिए। इससे रॉ भी बेहतर शो लगेगा। आइये नज़र डालते है, उन 5 सुपरस्टार्स पर।
Published 17 Aug 2016, 17:52 IST