Ad
बुलेट क्लब में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन और एजे स्टाइल्स ही हुआ करते थे। लेकिन फिन बैलर के आने के बाद, सब इस सोच में पढ़ गए कि द क्लब को लीड कौन करेगा? एजे और फिन बैलर की लड़ाई सब देखना चाहेंगे और यह काफी एंटरटेनिंग भी होगी। इस लड़ाई को रैसलमेनिया के लिए बचाया जा सकता है, लेकिन तब तक फैंस इस कहानी को भूल जाएंगे।
Edited by Staff Editor