2- अपोलो क्रूज नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाएं
Ad
Ad
पिछले कुछ समय से अपोलो क्रूज और बिग ई की दुश्मनी देखने को मिल रही हैं। पिछले हफ्ते दोनों के बीच टाइटल मैच भी देखने को मिला था लेकिन इस दौरान सैमी जेन ने आकर उन दोनों पर हमला कर दिया था। लग रहा था कि Royal Rumble में तीनों सुपरस्टार्स के बीच चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा।
इसके बावजूद ऐसा नहीं हुआ। अब SmackDown में WWE सैमी जेन, बिग ई और अपोलो क्रूज के बीच ट्रिपल थ्रेट टाइटल मैच तय कर सकता है। अगर यहां अपोलो क्रूज किसी इंटरफेरेंस या चीटिंग के बीच दर्ज करते हैं तो ये काफी बड़ा शॉक होगा। कोई भी इस समय उम्मीद नहीं कर रहा है कि बिग ई टाइटल गंवाएंगे।
Edited by Ujjaval Palanpure