पिछला हफ्ता SmackDown के लिए काफी रोचक रहा था जहां रोमन रेंस ने मेन इवेंट में हुए मैच के बाद केविन ओवेंस पर हमला करने के बाद अपने कजिन जे उसो पर भी हमला कर दिया था। यह देखना रोचक होगा कि जे उसो अपने ऊपर हुए हमले के बाद इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में क्या करने वाले हैं। इसके अलावा केविन ओवेंस भी पिछले हफ्ते SmackDown में हुए हमले का बदला लेने के लिए द बिग डॉग पर अटैक कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE में वापसी के बाद गोल्डबर्ग के लिए 5 धमाकेदार प्रतिद्वंदीसाथ ही, स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स भी इस हफ्ते कार्मेला के साथ अपना फ्यूड जारी रखने वाली है। हालांकि, फैंस को इस फ्यूड में कम दिलचस्पी है क्योंकि फैंस ने पहले ही इस बात का अंदाजा लगा लिया है कि इस फ्यूड के अंत में साशा बैंक्स ही विजयी रहने वाली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो इस हफ्ते SmackDown में देखने को मिल सकती है।5- जे उसो SmackDown में आखिरकार रोमन रेंस पर हमला करेंगे?I am doing nothing but what is necessary. If someone falls out of line, I will put them back in it and if someone challenges my family’s position ... they will get knocked down. Fear is a powerful motivator. #WWETLC #Smackdown https://t.co/YeWpszseja— Roman Reigns (@WWERomanReigns) December 5, 2020रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते SmackDown में अपने कजिन जे उसो पर चेयर से हमला करते हुए WWE यूनिवर्स को हैरान कर दिया था। ट्राइबल चीफ पिछले कुछ हफ्तों से ब्लू ब्रांड में जे उसो को छोटी-छोटी बातों के लिए परेशान करते हुए आ रहे हैं और संभावना है कि इस हफ्ते जे उसो के सब्र का बांध टूट सकता है और वह रोमन पर हमला कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE TLC में हुए 5 सबसे बेहतरीन स्टिपुलेशन मैचों की रैंकिंगWhat I gotta do to get a rump ranger or a caboose UCE?! pic.twitter.com/aYqd2GHoZV— NOT @WWEUsos 🗣| Jey Uso (@JuicyUcey) December 3, 2020अगर ऐसा होता है तो 2021 रॉयल रंबल में रोमन रेंस vs जे उसो के बीच शानदार मैच देखने को मिल सकता है। रोमन रेंस के साथ आने के बाद से ही जे उसो साबित कर चुके हैं कि वह कंपनी के अगले बेबीफेस सुपरस्टार बन सकते हैं और संभावना है कि इस हफ्ते SmackDown में वह रोमन रेंस से अलग होने की घोषणा कर सकते हैं।