2- SmackDown में ओटिस और गेबल ने प्रभावित किया
ओटिस ने इस हफ्ते SmackDown में पूर्व रॉयल रंबल विजेता शिंस्के नाकामुरा को 3 मिनट के अंदर हराकर सभी को हैरान कर दिया। ओटिस अपना फिनिशिंग मूव कैटरपिलर एल्बो के जरिए यह मैच खत्म करना चाहते थे लेकिन गेबल के कहने पर उन्होंने सुपलेक्स मूव के जरिए मैच को जीता।
यह कहना गलत नहीं होगा कि ओटिस और गेबल की केमिस्ट्री कमाल की है और यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में इस टीम को SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलता है या नहीं।
1- स्ट्रीट प्रॉफिट्स का गलत तरीके से SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करना
स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने इस हफ्ते SmackDown में डॉल्फ जिगलर और बॉबी रूड के खिलाफ अपना टैग टीम टाइटल डिफेंड किया। आपको बता दें, डॉल्फ और रूड अब तक चीटिंग के जरिए अपने मैच जीतते आ रहे थे लेकिन इस हफ्ते के शो के दौरान स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने चीटिंग का सहारा लेते हुए अपने टाइटल को डिफेंड किया।
स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने इस जीत के जरिए शायद हील टर्न के संकेत दिए हैं और अगर यह टीम हील टर्न लेती है तो आने वाले समय में ओटिस और गेबल की टीम से इनका मुकाबला हो सकता है।