#3 टैग टीम टाइटल मैच सबसे अच्छा मैच साबित होना चाहिए
द उसोज़ और द न्यू डे के बीच चल रहा फिउड साल 2017 की सबसे अच्छी फिउड थी। दोनों के बीच बेहतरीन मैचेस हुए जिसे भुलाना आसान नहीं होगा। कई मौकों पर दोनों टीमों ने अपने बेहतरीन मैच से पूरे शो का श्रेय ले गए।
लेकिन आने वाले पीपीवी में और भी दो प्रतिभाशाली टीमें ख़िताब जीतने की होड़ में लगी होंगी। ये फैटल फ़ोर वे मैच बेहद ही दिलचस्प और रोमांचक साबित होगा। क्लैश ऑफ चैंपियंस पर चारों टीमें हमे फाइव स्टार मैच दे सकती है।
भले ही यहां पर द उसोज़ या द न्यू डे की जीत बनती है, लेकिन अगर रूसेव - एडन इंग्लिश या फिर चैड गेबल - शेल्टन बेंजामिन की जीत भी मुकाबले को आगे रोमांचक बना सकती है।
वहीं इसके साथ द एस्सेंशन, ब्लजिन ब्रदर्स और ब्रीजंगो के स्मैकडाउन रोस्टर में होने की वजह से यहां पर टैग टीम मुकाबला दिलचस्प बन जाएगा।
Edited by Staff Editor