बहुत लोगों का मानना है कि प्रो रैसलिंग फैमिली बिज़नेस है। कई रैसलर्स माता-पिता ने अपने बच्चों को इस खेल बनाया ताकि वो इसमें कामयाब होकर उन्हें पछाड़ दें। पिछले एक दशक में हमने ऐसे कई स्टार्स को देखा है जिन्होंने अपनी पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए अपने माता-पिता से बड़ा नाम बनाय। इसके सबसे अच्छे उदहारण है ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन और रैंडी ऑर्टन। ब्रेट हार्ट भी रैसलर्स के परिवार से आते हैं और अपने फैमिली के सबसे कामयाब रैसलर रहे हैं। लेकिन ऐसे भी कई रैसलर्स हैं जो अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने में नाकामयाब हुए। किसी भी रैसलर के लिए ये काम आसान नहीं होता। उनके सामने बहुत बड़ा लक्ष्य होता है और कई बार इसे पूरा करने के दबाब में वो असफल हो जाते हैं। ये रहे ऐसे 5 रैसलर्स जो अपने पिता की रैसलिंग विरासत को आगे नहीं बढ़ा सकें:
जेक कार्टर / जेसी व्हाइट
जेसी व्हाइट के पिता बिग वैन वेडर थे और इसलिए उन्हें उनकी बराबरी करना सबसे मुश्किल काम था। WWE के डेवलपमेंटल ई जुड़ने के पहले जेसी व्हाइट पहले अपने पिता के साथ ट्रेनिंग किया करते थे और फिर फ्लोरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग का हिस्सा बने। भले ही कोरी ग्रेव्स के साथ उन्होंने FCW टैग टीम चैंपियनशिप जीती लेकिन इससे उन्हें कुछ ज्यादा फायदा नहीं हुआ। वो शुरू में आकर्षक नहीं थे और इसलिए उन्हें NXT में कम मौकें मिले। व्हाइट 2013 तक NXT में रहे और फिर उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने चार साल के प्रोफेशनल करियर को अलविदा कह दिया। वहीं दूसरी ओर उनके पिता अभी भी रैसलिंग करते हैं।
रिकी स्टीमबोट
रिकी 'द ड्रैगन' स्टीमबोट के बेटे रिची स्टीमबोट एक समय पर रैसलिंग जगत के उभरते हुए स्टार थे। उन्होंने इंडी में रैसलिंग करते हुए जापान में काम किया जहां उन्हें काफी अनुभव मिला। इसके बाद उन्होंने WWE की डेवलपमेंटल में एंट्री की। FCW में काम करते हुए स्टीमबोट कामयाब रहे। उन्होनें FCW हैवीवेट चैंपियनशिप और FCW 15 चैंपियनशिप जीती। लेकिन 2012 में स्तिथि थोड़ी बदल गयी जब स्टीमबोट चोटिल हुए और उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। चोट से उभरने में उन्हें काफी समय लग गया जिसकी वजह से कंपनी ने उन्हें रिलीज़ कर दिया। लिस्ट के बाकी स्टार्स की तुलना में स्टीमबोट की नाकामयाबी की वजह उनके स्किल्स नहीं बल्कि उनकी खराब किस्मत रही। अगर वो चोटिल न हुए होते तो शायद परिस्तिथि कुछ अलग होती।
मनु
अनोई फैमिली दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग फैमिली है और इसने रैसलिंग जगत को ढेर सारे रैसलर्स दिए हैं। इस परिवार के पहले दो कामयाब रैसलर्स थे वाइल्ड समोअन अफ़ा और सिका थे। उनकी कामयाबी के बाद कई उनके परिवार के कई सदस्यों ने रैसलिंग में अपना हाथ आजमाया। इसमें योकोजुना, रोमन रेन्स और रिकिशि ने कामयाबी हासिल की तो वहीं बाकी इसमें नाकामयाब हुए। वाइल्ड समोअन, अफ़ा के बेटे मनु ने भी इसमें हाथ आजमाया लेकिन नाकामयाब रहे। मनु का करियर WWE में केवल तीन साल तक चला। अच्छी लुक के साथ उनकी फिनिशिंग मूव भी बढ़िया थी लेकिन उन्हें एक छोटा सा पुश मिला। फ़रवरी 2009 में मनु को WWE से रीलीज़ कर दिया गया। उन्हें रिलीज़ करने के पीछे का कारण तो नहीं साफ हुआ लेकिन रैंडी ऑर्टन ने बताया कि मनु का बैकस्टेज एटीट्यूड कईयों को पसंद नहीं आया।
टेड डी'बेस जूनियर
1950 से 1960 के बीच आयरन माइक डी'बेस ने कई ख़िताब जीतें। 'द मिलियन डॉलर' डी'बेस, विंस मैकमैहन के बेहतरीन क्रिएशन थे और कंपनी में कामयाब रहे। लेकिन ऐसा डी'बेस जूनियर के साथ नहीं हुआ। डी'बेस को बड़ा पुश मिला। उन्हें कोड़ी रोड्स के साथ पैर किया गया और करियर के शूरूआति दिनों में रैंडी ऑर्टन के साथ हाई प्रोफाइल मैचों का हिस्सा बने। लेकिन जैसे जैसे डी'बेस का करियर आगे बढ़ा उनकी खामियां सभी के सामने आने लगी। उनमें उनके पिता की तरह कारिज़्मा या तकनीकी काबिलियत नहीं थी। वो अपने पिता के भारी जूते भरने में असफल रहे। WWE ने इसके बाद भी डी'बेस को पुश देने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और 2013 में उन्होंने कंपनी छोड़ दी।
ड्यूस / सिम स्नुका / सैम स्नुका
WWE के जानकार, कंपनी की लोकप्रियता के पीछे जिमी 'सुपरफ्लाई' स्नुका को श्रेय देते हैं। 1980 के दौर में सुपरफ्लाई स्प्लैश बहुत बड़ी बात होती थी। 2007 में जब उनके बेटे ने डेब्यू किया तो उम्मीद थी वो भी कुछ ऐसा ही जादू करेंगे। लेकिन दुख की बात है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। उनके साथियों ने उनपर आरोप लगाएं की उनमें स्किल की कमी थी और वो विरोधियों की मार खाने के लिए तैयार नहीं थे। उनका पहला गिमिक भी मजेदार नहीं था और वो किसी को पसंद नहीं आया। इसके अलावा उन्हें रैसलमेनिया XXV में हुई गलती के लिए भी याद किया जाता है। अंडरटेकर के सुसाइड डाइव पर शॉन माइकल्स ने जिस कैमरामैन को फेंका वो स्नुका ही थे। स्नुका, टेकर को ठीक से पकड़ नहीं पाएं जिसकी वजह से उन्हें खतरनाक चोट लगी। शुक्र है टेकर और स्नुका दोनों को ज्यादा चोट नहीं आई। इसके तुरंत बाद स्नुका को रिलीज कर दिया गया।