मनु
अनोई फैमिली दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग फैमिली है और इसने रैसलिंग जगत को ढेर सारे रैसलर्स दिए हैं। इस परिवार के पहले दो कामयाब रैसलर्स थे वाइल्ड समोअन अफ़ा और सिका थे। उनकी कामयाबी के बाद कई उनके परिवार के कई सदस्यों ने रैसलिंग में अपना हाथ आजमाया। इसमें योकोजुना, रोमन रेन्स और रिकिशि ने कामयाबी हासिल की तो वहीं बाकी इसमें नाकामयाब हुए। वाइल्ड समोअन, अफ़ा के बेटे मनु ने भी इसमें हाथ आजमाया लेकिन नाकामयाब रहे। मनु का करियर WWE में केवल तीन साल तक चला। अच्छी लुक के साथ उनकी फिनिशिंग मूव भी बढ़िया थी लेकिन उन्हें एक छोटा सा पुश मिला। फ़रवरी 2009 में मनु को WWE से रीलीज़ कर दिया गया। उन्हें रिलीज़ करने के पीछे का कारण तो नहीं साफ हुआ लेकिन रैंडी ऑर्टन ने बताया कि मनु का बैकस्टेज एटीट्यूड कईयों को पसंद नहीं आया।