टेड डी'बेस जूनियर
Ad
1950 से 1960 के बीच आयरन माइक डी'बेस ने कई ख़िताब जीतें। 'द मिलियन डॉलर' डी'बेस, विंस मैकमैहन के बेहतरीन क्रिएशन थे और कंपनी में कामयाब रहे। लेकिन ऐसा डी'बेस जूनियर के साथ नहीं हुआ। डी'बेस को बड़ा पुश मिला। उन्हें कोड़ी रोड्स के साथ पैर किया गया और करियर के शूरूआति दिनों में रैंडी ऑर्टन के साथ हाई प्रोफाइल मैचों का हिस्सा बने। लेकिन जैसे जैसे डी'बेस का करियर आगे बढ़ा उनकी खामियां सभी के सामने आने लगी। उनमें उनके पिता की तरह कारिज़्मा या तकनीकी काबिलियत नहीं थी। वो अपने पिता के भारी जूते भरने में असफल रहे। WWE ने इसके बाद भी डी'बेस को पुश देने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और 2013 में उन्होंने कंपनी छोड़ दी।
Edited by Staff Editor