ड्यूस / सिम स्नुका / सैम स्नुका
WWE के जानकार, कंपनी की लोकप्रियता के पीछे जिमी 'सुपरफ्लाई' स्नुका को श्रेय देते हैं। 1980 के दौर में सुपरफ्लाई स्प्लैश बहुत बड़ी बात होती थी। 2007 में जब उनके बेटे ने डेब्यू किया तो उम्मीद थी वो भी कुछ ऐसा ही जादू करेंगे। लेकिन दुख की बात है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। उनके साथियों ने उनपर आरोप लगाएं की उनमें स्किल की कमी थी और वो विरोधियों की मार खाने के लिए तैयार नहीं थे। उनका पहला गिमिक भी मजेदार नहीं था और वो किसी को पसंद नहीं आया। इसके अलावा उन्हें रैसलमेनिया XXV में हुई गलती के लिए भी याद किया जाता है। अंडरटेकर के सुसाइड डाइव पर शॉन माइकल्स ने जिस कैमरामैन को फेंका वो स्नुका ही थे। स्नुका, टेकर को ठीक से पकड़ नहीं पाएं जिसकी वजह से उन्हें खतरनाक चोट लगी। शुक्र है टेकर और स्नुका दोनों को ज्यादा चोट नहीं आई। इसके तुरंत बाद स्नुका को रिलीज कर दिया गया।