WWE में 5 कड़वे रिश्ते जिनसे करियर खत्म हो गया

john-cena-mickey-james-1473227832-800

हाल ही में अल्बर्टो डेल रियो और पेज सुर्ख़ियों में रहे। लेकिन इन सुर्ख़ियों का रैसलिंग से कुछ लेना देना नहीं था। दोनों स्टार्स कंपनी में अपनी जगह से खुश नहीं थे और दोनों को ख़ुशी एक दुसरे के साथ मिली। वैसे भी दोनों स्टार्स एक समय के टॉप स्टार्स रह चुके हैं और उनकी मौजूदा स्तिथि कुछ खास नहीं है। ऐसी ख़बरें भी सामने आई हैं, जहाँ और WWE के अधिकारी मार्क कार्रनो दोनों को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए ये समझा जा सकता है कि दोनों को अलग-अलग ब्रैंड में क्यों ड्राफ्ट किया गया, (पेज को रॉ में और डेल रियो को स्मैकडाउन में)। हमे अफवाहें सुनाई दे रही है कि डेल रियो और पेज दोनों WWE को छोड़ देंगे। उनके जाने पर हमें दुःख होगा, लेकिन शो तो चलता रहेगा। लेकिन वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट में ये पहला मौका नहीं है, जब करियर प्यार की बलि चढ़ गई हो। ऐसे ही 5 मौकों पर एक नज़र डालते हैं: #5 कैनी डोआने अगर आपको को ये जोड़ी याद नहीं तो कोई बात नहीं। मिकी जेम्स कंपनी की बड़ी स्टार थी और वें ट्रिश स्ट्रेटस और लिटा के साथ फिउड कर चुकी हैं और विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं। वहीँ केंनी का करियर उनके बिल्कुल उल्ट था। बिज़नस में ये तो आम बात है, कंपनी की टॉप महिला स्टार कंपनी के टॉप पुरुष स्टार के प्यार में पड़ ही जाती हैं। यहाँ पर उनके प्रेमी 5 नक्कल शफल- जॉन सीना थे। केंनी ने मिकी पर आरोप लगाए की, वें मिकी के साथ एंगेज थे और वें सीना सीना के साथ अफेयर में होने की अफवाह उड़ा रही थी। जब उनका आमना-सामना हुआ तो उन्होंने सच बता दिया। इनके रिश्ते के कारण केंनी का ट्रांसफर स्मैकडाउन में हुआ और वें अपने रॉ का सारा मोमेंटम खो बैठे। बाद में उन्हें निकाल दिया गया। ये उनके साथ बहुत बुरा हुआ। #4 माचो मैन रैंडी सैवेज randy-savage-and-stephanie-mcmahon-28260326-1473228831-800 अभी इस रिश्ते के बारे में कोई सबुत नहीं है, लेकिन इन्टरनेट पर इसके ढेर सारी ख़बरें हैं। ऐसी अफवाहें हैं कि WWE में अपने आखरी साल में रैंडी सैवेज और स्टेफ़नी मैकमैहन के बीच अफेर था। इसका पता विंस मैकमैहन को देर से चला। इसी वजह से जब गोल्डन एरा के सभी स्टार्स वापसी कर रहे थे, तब माचो मैन ने वापसी नहीं की। माचोमैन ने WCW और TNA में भी अच्छा काम किया था लेकिन वें ब्रेट हार्ट, अल्टीमेट वारियर और हल्क हॉगन की तरह उन्होंने विंस मैकमैहन से सुलझ नहीं की। विंस इसे लेकर ज्यादा खफा इसलिए हैं क्योंकि उस समय स्टेफ़नी केवल 17 साल की थी। भले ही उस समय तक उनका करियर बन चूका था। #3 जॉन मॉरिसन/मेलिना ड्रामा john-morrison-and-melina-3-1420569739-1473229904-800 जॉन मॉरिसन WWE के बेहद खास सुपरस्टार थे। वें दिखने में अच्छे थे और उनके शानदार हुआ करते थे और WWE यूनिवर्स उनकी दीवानी थी। लेकिन मेलिना के साथ उनका रिश्ता उनके करियर के खिलाफ चला गया। जब उनका ख़राब दौर चल रहा था, तब बतिस्ता और मेलिना करीब आने लगे। जिससे जॉन मॉरिसन हताश हो गए। इस न खत्म होनेवाले ड्रामे के कारण बैकस्टेज तनाव बढ़ता गया। इसके बाद मॉरिसन का टीवी पर दिखाई देना कम होने लगा और कुछ समय बाद दोनों को रिलीज़ कर दिया गया। एक कमाल के स्टार का ऐसा अंत दुःखद था। अब वें आजादी से अपने करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। #2 चायना के करियर का अंत chyna-triple-h-1473231283-800 रैसलिंग बिज़नस में ट्रिपल एच-चायना के बारे में सभी जानते हैं। दोनों का अफेर DX के समय से काफी लम्बा चला। लेकिन इसके बाद ट्रिपल एच को बॉस की बेटी स्टेफ़नी मैकमैहन से हो गया। हंटर और स्टेफ़नी का अफेर भी काफी लम्बा चला और जब ये बात चायना को पता चली तब तक काफी देर हो चुकी थी। अपने बुरे समय में चायना ने इस धोखे का जिक्र किया। बुरी बात ये है कि उनके आखरी समय में भी ये उन्हें सताते रहा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। #1 लिटा ने दिया धोखा और गई मैट हार्डी की नौकरी litamatt3-1473231619-800 एटीट्यूड एरा और रुथलेस एरा के दौरान मैट हार्डी और लिटा हॉट कपल थे। लेकिन दुर्भाग्य से उनका प्यार हमेशा के लिए नहीं था। हार्डी को पता चला की लिटा और उनके खास दोस्त एज के बीच अफेर था और ये मामला कण्ट्रोल से बाहर हो गया। बैकस्टेज मामला बिगड़ता गया और फिर WWE ने मैट हार्डी को रिलीज़ कर दिया, लेकिन बाद में दर्शकों की मांग पर उन्हें वापस बुलाया गया। मैट हार्डी और एज ने मिलकर साथ में काम भी किया। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications