नए दौर के इकलौते रैसलर हैं जिन्होंने WCW आइकॉन स्टिंग के साथ रिंग साझा की है
WWE में WCW आइकॉन स्टिंग का करियर काफी अच्छा नहीं रहा। रैसलमेनिया 31 पर वो अपना मैच ट्रिपल एच से हार बैठे, और फिर उसके बाद वो रॉलिंस के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए लड़े। नाइट ऑफ़ चैंपियंस में सैथ जॉन सीना और स्टिंग से लड़े, और एक तरफ जहाँ उन्होंने यूएस टाइटल गंवाया, तो वहीँ चैंपियनशिप जीती भी। इस मैच के दौरान टर्नबकल पॉवरबॉम्ब के दौरान स्टिंग को नैक इंजरी हो गई। इस वजह से उनका करियर खत्म हो गया, पर ये बात भी बड़ी है कि वो इकलौते रैसलर हैं जिन्होंने इस WCW आइकॉन के साथ रैसलिंग की है।
Edited by Staff Editor