#4 टाइटस ओ'नील
यह ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल का ऐसा पल था जिसे सभी याद रखेंगे। 50 मैन रॉयल रंबल मैच के दौरान टाइटस ओ'नील ने 39 नंबर पर अपनी एंट्री ली लेकिन एंट्रेंस के दौरान उनका पैर फिसला और वह रिंग के नीचे गिर गए। इस पल को कई बार रिप्ले में भी दिखाया गया था। यह एक यादगार पल था और शुक्र है कि इससे टाइटल को चोट नहीं पहुंची।WWE इस चीज का जितना हो सके, उतना फायदा उठा रही है और उन्होंने टाइटस की एक मर्चेंडाइज भी लॉन्च कर दी है।
Edited by Staff Editor