#5 द शॉकमास्टर
यह एक रिंग एंट्रेंस नहीं है बल्कि शॉकमास्टर का टीवी डेब्यू है जिसे लोग हमेशा याद करेंगे। यह क्लैश ऑफ चैंपियंस XXIV का एक पल था जब स्टिंग और डेव बॉय स्मिथ का सामना सिड विशियस और हार्लेम हीट के साथ हुआ था, जिन्होंने अपने टैग टीम पार्टनर की पहचान जानने की मांग की थी। स्टिंग ने बताया कि उनके टैग टीम पार्टनर कोई और नही बल्कि शॉकमास्टर हैं, जिसके बाद कैमरा दीवार की ओर जूम होता है और तभी एक छोटा सा धमाका होता है और दीवार को तोड़कर शॉकमास्टर बाहर आते हैं, लेकिन वह जमीन पर गिर जाते हैं, जिससे उनका हेलमेट भी बाहर गिर जाता है और वह जल्दी से अपना हेलमेट दोबारा से पहन लेते हैं ताकि उनकी आइडेंटिटी का किसी को पता ना चल सके। लेखक- डैन बैच, अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor