#4 हैल इन ए सैल
साल 2017 में स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी, हैल इन ए सैल साल के बेहतरीन पीपीवी में से एक रहा। यहां पर हमें स्टील केज के अंदर दो शानदार मैचेस देखने मिले।
शो की शुरुआत केज के अंदर द न्यू डे और द उसोज़ के मैच से हुई और अंत शेन मैकमैहन और केविन ओवंस के शानदार सैल से खत्म हुआ। वहां उमे सैमी जेन का हील टर्न देखने मिला, जिन्होंने ओवंस के जीत में मदद की।
बाकी शो औसत रहा जहां हमने जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा के बीच ख़िताबी मैच देखा। नटालिया और शार्लेट के बीच ख़िताबी मैच हुआ और सभी को हैरान करते हुए बैरन कॉर्बिन यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन बने।
Edited by Staff Editor