#3 द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर
टॉप 16 पीपीवी में से टॉप 5 तक छांटते हुए यहां पर हम नो मर्सी, समरस्लैम या TLC का जिक्र नहीं कर रहे। लेकिन इसमें पहली बार आयोजित हर द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर का जिक्र किया गया है।
शो में हमे ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेन्स के बीच बेहतरीन मैच देखने मिला जहां रेन्स, मॉन्स्टर के ग़ुस्से का शिकार हुए। रेन्स को जिस एम्बुलेंस में रखा गया था उसी एम्बुलेंस को स्ट्रोमैन ने पलट दिया।
मुख्य इवेंट में ब्रॉक लैसनर, समोआ जो के खिलाफ अपना ख़िताब बचाने उतरे थे। प्रोमो में समोआ जो, बीस्ट पर हावी दिखाई दिये थे लेकिन सात मिनट तक चले इस मैच में बीस्ट, जो पर हावी हुए और अपना ख़िताब बचाया।
Edited by Staff Editor