#2 रॉयल रम्बल
इस साल के रॉयल रम्बल में हमे कई स्टार्स एक साथ देखने मिले। इसमें सबसे खास लम्हा था रिंग के अंदर ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग और द अंडरटेकर को एक-साथ देखना।
रम्बल मैच में रैंडी ऑर्टन की जीत हुई तो वहीं रॉ विमेंस टाइटल मैच, क्रूज़रवेट टाइटल मैच, यूनिवर्सल टाइटल मैच और WWE टाइटल मैच बेहद शानदार रहे। जहां रोमन रेन्स और केविन ओवंस के बीच बेहतरीन मैच देखने मिला तो वहीं सीना और एजे स्टाइल्स के बीच मैच ऑफ ईयर साबित होने लायक मैच था।
ये WWE द्वारा हाल ही के समय मे पेश किया गया बेहतरीन रॉयल रम्बल था।
Edited by Staff Editor