#1 रैसलमेनिया 33
ऐसा कम ही होता है जब साल का सबसे बड़ा पे पर व्यू, रैसलमेनिया दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरें। लेकिन साल 2017 में WWE ने ये कर दिखाया और हम सभी की उम्मीदों पर खरा उतरें। शो में कई फीके लम्हें भी रहे जैसे रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच हुआ ख़िताबी मैच और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे स्टार को केवल किकऑफ शो में रखा गया। वहीं एजे स्टाइल्स बनाम शेन मैकमैहन और गोल्डबर्ग बनाम ब्रॉक लैसनर का मैच सभी को पसंद आया। सभी दर्शकों को चौंकाते हुए यहां पर हार्डी बॉयज़ ने वापसी की और टैग टीम ख़िताब जीता। शो का सबसे खास लम्हा हमे अंत मे देखने मिला जहां रोमन रेन्स ने द अंडरटेकर को हराया। मैच के अंत मे टेकर रिंग के अंदर अपने ग्लव्स, हैट रखकर चले गए। ये संकेत था कि उनका रैसलिंग करियर अब खत्म हो चुका है। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी