जैसा की हमने पहले बताया था कि सीएम पंक को 5 स्टार रैसलिंग टूर्नामेंट के लिए मिलियन डॉलर्स का ऑफर मिला है। इस टूर्नामेंट में 128 लोग हिस्सा लेंगे। लेकिन अब खबरें ये सामने आ रही है कि इस बारे में सीएम पंक ने कोई ऑफिशियल रिस्पांस नहीं दिया है।
5 स्टार रैसलिंग के ऑनर डेनियल हिनकिल्स हाल ही में पॉवरस्लैम शो में आए। उऩ्होंने यहां पर क्लेम किया की वास्तव में वैध है लेकिन ये कोई प्रचार करने वाली बात नहीं है। बाद में उन्होंने ये भी कहा की हमने 1 मिलियन डॉलर के इस ऑफर को और भी बढ़ा दिया है।
5 स्टार रैसलिंग एक यूके बेस्ड प्रमोशन है । 10 जून को ये टूर्नामेंट होगा, जिसमें 128 लोग हिस्सा लेंगे। इसमें कई बड़े सुपरस्टार को साइन किया गया है। इसमें आरबीडी, जॉनी मूंडो, कार्लेटो, मूस और क्रिस एडोनिस जैसे सुपरस्टार हिस्सा लेंगे।
इस इंटरव्यू से पहले ये कहा जा रहा था की ये एक पब्लिसिटी स्टंट है। चूंकि सीएम पंक इस समय UFC के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर है। पंक ने पिछले हफ्ते एक इंटरव्यू में कहा था कि वो रैसलिंग रिंग में नहीं जाएंगे। और उन्हें अब इस बिजनेस में जरा सा भी भरोसा नहीं है।
डेनियल ने कहा कि हमें पता है कि पंक इस समय UFC के साथ कॉन्ट्रैक्ट में है लेकिन इसके बावजूद हमने डाना व्हाइट से इसके लिए परमिशन नहीं ली। उनका ये भी कहना था कि अगर कोनर मैकग्रेनर चैंपियनशिप के लिए फ्लायड मेवेदर को चैलेंज करते है तो फिर हो सकता है कि सीएम पंक एक बार फिर रैसलिंग रिंग में वापस आ जाएं।
128 सुपरस्टार का ये टूर्नामेंट 10 जून को लीवरपूल में होगा। इसका समापन 10 दिसंबर को मैनचेस्टर एरीना में होगा। ये टूर्नामेंट सबसे बड़ा टूर्नामेंट हो सकता है। क्योंकि इसे बहुत प्रमोट किया जा रहा है। और हो सकता है कि ये सबसे बड़ा रैसलिंग प्रमोशन बन जाएं।
Published 26 May 2017, 16:56 IST