Ad
कुछ दुश्मनी शुरू होती है और सोशल मीडिया पर खत्म हो जाती है, क्योंकि कुछ टैलंट अलग-अलग ब्रैंड का हिस्सा है। मैट हार्डी ने TNA में मॉडर्न रैसलिंग का नक्शा ही बदल दिया और अब जब ब्रैंड की हालत इतनी अच्छी नहीं है, तो क्या मैट हार्डी अब WWE में आकर ब्रे वायट के साथ कोल्ड वॉर को खत्म करे। यह लड़ाई ट्विटर पर शुरू हुई जब WWE ने फाइनल डिलीशन वीडियो को कॉपी किया। अंत में जो भी फ़ैसला हो यह दुश्मनी रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट से अच्छी ही होगी। ऑर्टन और वायट की दुश्मनी का अंत नज़र नहीं आ रहा। हम अच्छे परिणाम की उम्मीद कर रहे है, लेकिन यह बात हम सब जानते है कि मैट हार्डी के किरदार को WWE को समझ नहीं आने वाला। स्मैकडाउन लाइव के लिए यह फ़ैसला काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
Edited by Staff Editor