Ad
नो मर्सी पे-पर-व्यू के बाद जॉन सीना WWE से ब्रेक लेंगे, सवाल यह उठता है कि उनके जाने के बाद ब्लू ब्रैंड का बेबीफेस कौन होगा। सीना जैसे सितारे की कमी को पूरा करने के लिए कोई बड़ा नाम ही चाहिए और यह काम कर्ट एंगल से अच्छा और कोई नहीं कर सकता। हम जानते है कि रिटायरमेंट से पहले उनका WWE का यह आखिरी रन होगा और एंगल ने WWE में आने में दिलचस्पी भी दिखाई है। एंगल चाहे क्रिस जेरिको वाला किरदार निभाए, जहां वो दूसरे सुपरस्टार को आगे लाने का काम करे, या फिर फ्यूचर में अमेरिकन एल्फा के मेंटर बने, उनका आना काफी फायदेमंद ही रहेगा। कर्ट एंगल अब 2001 वाले नहीं रहे है, फिर भी उन्हें बड़े मैच दिए जा सकते है। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor