ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते रॉयल रंबल में अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के खिलाफ लड़ेंगे, जो चैंपियनशिप उनके पास काफी लंबे समय से है। वहीं रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग के खिलाफ जीतने के बाद से वो कुछ महीने से अलग ही नजर आ रहे हैं। दरअसल दूसरी तरफ ब्रॉन स्ट्रोमैन, जिनके पास मैच में लड़ने के लिए सारे मोमेंटम हैं, जिन्हें देख लग रहा है कि रॉयल रम्बल वाले दिन वो ही टाइटल हासिल करेंगे। हालांकि कई सारे आंकडे हैं, जो बताते हैं कि द बीस्ट दोबारा इस चैंपियनशिप को जरूर हासिल कर लेंगे।
1. उन दो सुपरस्टार्स में से एक हैं लैसनर, जिन्होंने ब्रॉन को पिन करके हराया है
रॉयल रम्बल में इस बार ब्रॉक लैसनर के खिलाफ द मॉन्स्टर अमंग मैन रिंग में सामने होंगे, उन्होंने पहले भी स्ट्रोमैन को हराया था। दरअसल लैसनर ने नो मर्सी में स्ट्रोमैन को टाइटल के लिए चैलेंज किया था, जिसमें जीत लैसनर की हुई थी। स्ट्रोमैन को अब तक दो ही लोगों ने हराया है, पहले रोमन रेंस और दूसरे ब्रॉक लैसनर, जिन्होंने पिछले साल के सिंगल्स मैच में ब्रॉन को हराया था। वहीं लग रहा है कि इस बार भी यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा में जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है।
2. 2017 के रॉयल रंबल के बाद से एक भी पे-पर-व्यू में नहीं हारे द बीस्ट
दरअसल ज्यादा समय तक ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का बचाव नहीं कर सकते, लेकिन ऐसा लगता है कि जब वो अपनी काबिलियत के साथ रिंग में उतरेंगे, तो उसका बचाव जरूर करेंगे। वहीं WWE ने जो भी मौके उन्हें दिए हैं वो उन सब पर हमेशा खरे उतरे हैं। हालांकि पिछले साल के रॉयल रंबल पे-पर-व्यू मैच में गोल्डबर्ग द्वारा ब्रॉक एलिमिनेट हो गए थे। इसी के बाद से उन्होंने चैंपियनशिप के लिए WCW दिग्गज गोल्डबर्ग के साथ मुकाबला करना शुरू किया था, जहां उन्होंने गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया 33 में मात दी। इसके अलावा लैसनर ने समोआ जो को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में हराया था और एजे स्टाइल्स को सर्वाइवर सीरीज में, वहीं समरस्लैम के फैटल फोर-वे मैच में भी उन्होंने रोमन रेंस, जो और स्ट्रोमैन को चैंपियनशिप के लिए हराया था।
3. लैसनर के करियर में सबसे लंबे समय तक रही हाल ही की चैंपियनशिप
रॉयल रम्बल वाले दिन तक लैसनर को अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रखे हुए 301 दिन हो जाएंगे, जोकि 2016 के समरस्लैम में शुरू किए गए बेल्ट के इतिहास में ही ज्यादा समय तक के लिए ही नहीं, बल्कि उनके करियर में भी सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहने का रिकॉर्ड है। पिछले 25 साल में, ये चौथा वर्ल्ड टाइटल है, जो 300 दिनों से ज्यादा रहा है। ये टाइटल रेन सीएम पंक के बाद दूसरे स्थान पर आती है, जिन्होंने 434 दिन तक अपने पास चैंपियनशिप रखी थी, जोकि 2013 के रॉयल रंबल में रॉक द्वारा हारने के बाद खत्म हुई थी। वहीं ऐसा लग रहा है कि ब्रॉक के लिए रैसलमेनिया में कुछ प्लान हैं, जहां वो पूरे साल के लिए अपने पास चैंपियनशिप रख सकते हैं।
4. रॉयल रंबल में लैसनर ने कभी भी पिन होकर या सबमिशन के जरिए नहीं हारे हैं
रॉयल रंबल में 5 बार दिख चुके हैं ब्रॉक लैसनर। पिछले साल के रंबल में भी वो एलिमिनेट हो गए थे। लैसनर 2003 के रॉयल रंबल में पहली बार नजर आए थे, जहां उनका मुकाबला द बिग शो के साथ हुआ था। इसके बाद उन्होंने बॉब हॉली के साथ मुकाबला किया था, जिसके बाद वो 10 साल के समय के लिए बाहर चले गए थे और 2014 में वापसी करने के बाद बिग शो के साथ दोबारा लड़ने में सक्षम हुए। 2015 में वो शो के हिस्से के रूप में दिखे थे, जहां उन्होंने जॉन सीना और मनी इन द बैंक विनर सैथ रॉलिंस के खिलाफ ट्रिपल थ्रैट मैच लड़ WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की थी।