2. 2017 के रॉयल रंबल के बाद से एक भी पे-पर-व्यू में नहीं हारे द बीस्ट
दरअसल ज्यादा समय तक ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का बचाव नहीं कर सकते, लेकिन ऐसा लगता है कि जब वो अपनी काबिलियत के साथ रिंग में उतरेंगे, तो उसका बचाव जरूर करेंगे। वहीं WWE ने जो भी मौके उन्हें दिए हैं वो उन सब पर हमेशा खरे उतरे हैं। हालांकि पिछले साल के रॉयल रंबल पे-पर-व्यू मैच में गोल्डबर्ग द्वारा ब्रॉक एलिमिनेट हो गए थे। इसी के बाद से उन्होंने चैंपियनशिप के लिए WCW दिग्गज गोल्डबर्ग के साथ मुकाबला करना शुरू किया था, जहां उन्होंने गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया 33 में मात दी। इसके अलावा लैसनर ने समोआ जो को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में हराया था और एजे स्टाइल्स को सर्वाइवर सीरीज में, वहीं समरस्लैम के फैटल फोर-वे मैच में भी उन्होंने रोमन रेंस, जो और स्ट्रोमैन को चैंपियनशिप के लिए हराया था।
Edited by Staff Editor