जब भी लोग आज के रोस्टर और एटिट्यूड एरा के बीच तुलना करते हैं तो वह अक्सर कहते हैं कि जॉन सीना, रॉ के नए वर्जन के रुप में है, उनका मानना है कि एंजो कैस इस पीढ़ी के न्यू एज आउटलॉज़ हैं। इसके अलावा अंडरटेकर भी शानदार हैं। इसके साथ एक और चीज यह भी कही जाती है कि डीन एम्ब्रोज़ आज के युग के स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन है, लेकिन हमारा ऐसा मानना है कि यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा कि डीन एम्ब्रोज़ आज के युग के स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन हैं। हमें लगता है कि दोनों में कुछ समानताएं हैं, दोनों ही फिउड करते हैं और फिउड करते समय दोनों ही अपने विरोधी की परवाह नहीं करते है लेकिन सिर्फ इस आधार पर यह कह देना कि डीन एम्ब्रोज़ आज के युग के स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन हैं तो यह बात सही नहीं लगती है। हम आपको ऐसे 5 तरीके बताने जा रहे हैं, जिसके बाद शायद डीन एम्ब्रोज़ आज के युग के स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बन सकते हैं।
शो को संभालने का मौका
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के पॉपुलर होने का सबसे बड़ा कारण उनके द्वारा अपने समय के दौरान की गई चीजें, उन्हें शो के किसी फॉर्मेट की जरुरत नहीं होती थी, साथ ही उन्हें इस बात की परवाह नहीं होती कि रिंग में उनके सामने कौन है। अगर वह शो को होस्ट करना चाहते थे तो वह शो को होस्ट भी करते थे। हमें लगता है कि एम्ब्रोज़ को अपनी क्षमता दिखाने के लिए स्मैकडाउन लाइव को उनके हवाले कर देने की जरुरत है। अगली बार जब एम्ब्रोज़ को किसी मैच में चीट किया जाए तो उन्हें इस प्रकरण के बाद स्मैकडाउन पर एक पूरा शो होल्ड करना चाहिए और वह भी तब तक जब तक उन्हें इंसाफ न मिल जाए। हमें लगता है कि डीन को रिंग में स्टूल पर आराम से एक हाथ में बियर लेकर बैठना चाहिए जिससे कि WWE यूनिवर्स में कुछ नई चीज देखने को मिलेगी।
स्टार की तरह पुश देना
हमें लगता है कि जॉन सीना और रोमन रेंस के पास आगे बढ़ने का अच्छा और नया विक्लप है, लेकिन डीन एम्ब्रोज़ को भी सीना और रोमन की तरह से आगे बढ़ाने के लिए पुश देना चाहिए। WWE को एम्ब्रोज़ को सही स्टार के रुप में पेश करना होगा। हमें लगता है कि WWE की क्रिएटिव टीम को भी एम्ब्रोज़ को ऑस्टिन के स्तर तक लाने के लिए काम करना चाहिए। इसके अलावा आप फैंस की अपेक्षा कैसे कर सकते है, फैंस भी अपनी आंखें लगातार स्टार पर जमाएं रहते है। एक WWE फैंस की तरह हमें लगता है कि कंपनी में किसी को भी पार पाने की अनुमति नहीं है। हमें लगता है कि उन्हें एक स्टार के रुप में आगे पुश मिलना चाहिए।
पीजी ब्रांडिंग में थोड़ी कमी लाएं
हम जानते है कि इस पीढ़ी को WWE ने टीवी प्रोग्रामिंग के पीजी ब्रांडिंग द्वारा परिभाषित किया गया है, लेकिन हमारे ख्याल से अब सही समय आ गया है कि सुपरस्टार इस नियम को तोड़ दें। कई प्रोमो के दौरान एम्ब्रोज़ कुछ शब्दों तक ही सीमित रह जाते हैं। हमें लगता कि उन्हें सीएम पंक और पॉल हेमन की तरह शब्दों के प्रतिबंध को तोड़ देना चाहिए। एम्ब्रोज़ 18 से 34 वर्ष के पुरूष वर्ग के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं। 31 साल के एम्ब्रोज़ WWE के पुराने शानदार दिनों को वापस लाने के लिए सही उम्मीदवार है, हालांकि शारीरिक रूप से वह ज्यादा फेमस नहीं है लेकिन वह यूनिक है, जिसके कारण उन्हें आगे बढ़ना चाहिए।
अथॉरिटी के खिलाफ विद्रोह करें
एक विलक्षण व्यक्तित्व के रूप में हमने कभी एम्ब्रोज़ को नहीं देखा है। वही बात करें स्टोन कोल्ड की तो उनकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदिता बॉस विंस मैकमैहन से थी, और दोनों ने इस कला को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए काम किया। हमें लगता है कि एम्ब्रोज़ को भी इसकी जरुरत है। रैसलमेनिया 33 पर शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के बीच होने वाले मुकाबले में एजे की जगह डीन एम्ब्रोज़ को होना चाहिए था।
रैसलमेनिया मूमेंट
क्या आपको रैसलंमेनिया 13 याद है? स्टोन कोल़्ड बनाम द हिटमैन के बीच हुआ सबमिशन मैच, जबकि इसके अलावा शॉन माइकल्स कंपनी में सबसे बड़े स्टार के रुप में थे। क्या रैसलमेनिया पर डीन एम्ब्रोज़ को ऐसा मौंका मिलेगा। पिछले साल वह लैसनर के साथ उस रात के भूल जाने वाले मैच में शामिल हुए थे। हमें लगता है कि डीन को इस बड़े स्टेज पर अपनी क्षमता दिखाने का मौंका दिया जाए। एक ऐसा पल जो उन्हें रैसलमेनिया पर मिले, जिसके बाद वह एक निश्चित रुप से आज के युग के स्टीव ऑस्टिन बन सकते है।