पीजी ब्रांडिंग में थोड़ी कमी लाएं
हम जानते है कि इस पीढ़ी को WWE ने टीवी प्रोग्रामिंग के पीजी ब्रांडिंग द्वारा परिभाषित किया गया है, लेकिन हमारे ख्याल से अब सही समय आ गया है कि सुपरस्टार इस नियम को तोड़ दें। कई प्रोमो के दौरान एम्ब्रोज़ कुछ शब्दों तक ही सीमित रह जाते हैं। हमें लगता कि उन्हें सीएम पंक और पॉल हेमन की तरह शब्दों के प्रतिबंध को तोड़ देना चाहिए। एम्ब्रोज़ 18 से 34 वर्ष के पुरूष वर्ग के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं। 31 साल के एम्ब्रोज़ WWE के पुराने शानदार दिनों को वापस लाने के लिए सही उम्मीदवार है, हालांकि शारीरिक रूप से वह ज्यादा फेमस नहीं है लेकिन वह यूनिक है, जिसके कारण उन्हें आगे बढ़ना चाहिए।
Edited by Staff Editor