रैसलमेनिया मूमेंट
क्या आपको रैसलंमेनिया 13 याद है? स्टोन कोल़्ड बनाम द हिटमैन के बीच हुआ सबमिशन मैच, जबकि इसके अलावा शॉन माइकल्स कंपनी में सबसे बड़े स्टार के रुप में थे। क्या रैसलमेनिया पर डीन एम्ब्रोज़ को ऐसा मौंका मिलेगा। पिछले साल वह लैसनर के साथ उस रात के भूल जाने वाले मैच में शामिल हुए थे। हमें लगता है कि डीन को इस बड़े स्टेज पर अपनी क्षमता दिखाने का मौंका दिया जाए। एक ऐसा पल जो उन्हें रैसलमेनिया पर मिले, जिसके बाद वह एक निश्चित रुप से आज के युग के स्टीव ऑस्टिन बन सकते है।
Edited by Staff Editor