Wrestlemania 34 पर ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस के मुकाबले तक पहुंचने के 5 संभावित स्टेप्स

239d3-1514893348

अब जबकि रैसलमेनिया सीज़न शुरू हो गया है और रॉयल रंबल बहुत नज़दीक है तो ये बात लगभग तय है कि ब्रॉक बनाम रोमन बिल्कुल मुमकिन हैं। इस समय तो यही स्थिति है, और अगर ये मैच वाकई में होता है तो ये बात तय है कि तबतक रोमन इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल हार चुके होंगे। जब पिछली बार इस मैच कि परिकल्पना हुई थी तो गो होम शो में हमने इन दोनों रैसलर्स को रिंग में एक दूसरे से टाइटल छीनने की कोशिश करते देखा था, और वो इतना बेकार लग रहा था, कि हम आपसे क्या कहें। उम्मीद है कि ये गलती अब दोबारा नहीं होगी और ये मुमकिन है इन 5 सम्भावित तरीकों से:

#5 रोमन रेंस रॉयल रंबल पर आयरन मैन बनकर निकलें

इस मैच का विजेता ही चैंपियन को चैलेंज करने का हक रखता है और अगर आप मौजूदा हाल देखें तो इसको स्मैकडाउन का कोई रैसलर जीतता हुआ दिख रहा है। अगर इस बात पर नज़र डालें तो कम्पनी 2015 वाला हाल नहीं दोहराना चाहेगी, जहां रेंस के जीतने के बाद भी उन्हें बू किया गया। इससे अच्छा होगा कि उन्हें आयरन मैन बना दिया जाए, जो पूरे मैच के दौरान वो रिंग में रहें, पर जीतने से चूक जाएं। ये एक अच्छा निर्णय होगा, बजाए कि वो मेहनत करें और सैथ आकर रंग में भंग कर दें।

#4 पाल हेमन घूरते हैं

608a6-1514894698-500

ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल पर अपने मैच को जीत जाएंगे, और फिर शुरू होगा हेमन का प्रोमो जहां वो कहेंगे कि सिर्फ रोमन में वो माद्दा है कि वो लैसनर को चैलेंज कर सकें। इसके बाद रोमन आकर इस चैलेंज को स्वीकार करें, पर तभी आते हैं समोआ जो, फिन बैलर और सैथ रॉलिन्स। इन सबकी वजह से कर्ट एलीमिनेशन चेंबर पर एक मैच सेटअप करते हैं जिसका विजेता ब्रॉक को चैलेंज करेगा। अगले कुछ हफ्तों तक क्वालीफाइंग मैच होते हैं जिसको रेंस, रॉलिन्स, बैलर, जो और स्ट्रोमैन जीतते हैं। जेसन जॉर्डन अपने प्रतिद्वंद्वी को चोटिल कर इस एलीमिनेशन चेंबर मैच में आखिरी जगह पूरी करते हैं।

#3 एलीमिनेशन चेंबर

bf9fd-1514895554-500

इस मैच को कुछ इस तरह से बिल्डअप किया जाए ताकि वो रोमन को जिताने के लिए बना मैच ना लगे। रेंस और जो इस मैच की शुरुआत करें। इसके बाद स्ट्रोमैन, फिर रॉलिन्स, और आखिर में बैलर। इसके बाद रॉलिन्स स्ट्रोमैन की वजह से एलिमिनेट कर दिए जाएं। स्ट्रोमैन को रेंस और बैलर की टीम एलिमिनेट कर देगी। जेसन जॉर्डन इस पूरे मैच के दौरान सबको लड़ते देखें, पर लड़े सबसे अंत में। समोआ जो फिन बैलर को एलिमिनेट कर दें, और उसके बाद रिंग में बचेंगे रेंस, जो और जॉर्डन। जॉर्डन को रेंस के हाथों एलिमिनेट करके अब मैच आखिरी दो रैसलर्स समोआ जो और रोमन रेंस के बीच रह जाएगा। समोआ जो एक जबरदस्त हील हैं, और वो खुद हीट लेकर रेंस को WWE यूनिवर्स की सिम्प्थी लेने देंगे। आखिरकार रोमन, समोआ को पिन करके यूनिवर्सल टाइटल के लिए #1 कंटेंडर बन जाएंगे।

#2 द बिल्ड-अप

6bb83-1514896635-500

इन्हें एक-दूसरे से दूर रखकर कोई फायदा नहीं। ये एक अच्छा कदम होगा अगर एलीमिनेशन चेंबर के अगले दिन रॉ के अंत पर ये दोनों एक दूसरे को पीटने पर आमादा हों। इससे होगा ये कि इनकी लड़ाई लोगों की बातचीत का विषय बन जाएगी। अगले हफ्ते और कुछ वक्त तक रोमन हर शो पर आकर रैसलर्स को हराते रहें, ताकि वो एक ज़बरदस्त रैसलर की तरह स्थापित हो सकें। वहीं दूसरी तरफ हेमन आकर इस मैच को हाइप करते रहें। अच्छा तो ये होगा कि रैेसलमेनिया से ठीक पहले वाले रॉ पर ये दोनों एक दूसरे को पूरे एरिना में पीटे और पूरा रॉस्टर, सिक्योरिटी भी मिलकर इन्हें रोक ना सके। अगर थोड़ा खून निकल आए तो अच्छा है, पर उसकी उम्मीद WWE से कम ही रखिएगा।

#1 सबसे बड़ा स्टेज

9ef87-1514897200-500

अब स्टेज एकदम तैयार है और साथ में रैसलर्स भी। मैच शुरू होगा तो काफी ब्रूटल होगा। शुरुआत में ब्रॉक लैसनर हावी रहेंगे, और बाद में रेंस। इस मैच से पहले भी रेंस ये साबित कर चुके हैं कि वो बेहतर से बेहतर रैसलर संग लड़ सकते हैं, और ब्रॉक भी जब अपने एलिमेंट में हो तो एक धमाल कर सकते हैं। इनका पुराना मैच एक बानगी है कि ये धमाल करेंगे और उसपर रेंस के पीछे पूरा फैनबेस होगा। ये आखिरकार बीस्ट से चैंपियनशिप जीत जाएंगे। लेखक: रामकृष्णन एस, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications