#2 द बिल्ड-अप
Ad

इन्हें एक-दूसरे से दूर रखकर कोई फायदा नहीं। ये एक अच्छा कदम होगा अगर एलीमिनेशन चेंबर के अगले दिन रॉ के अंत पर ये दोनों एक दूसरे को पीटने पर आमादा हों। इससे होगा ये कि इनकी लड़ाई लोगों की बातचीत का विषय बन जाएगी। अगले हफ्ते और कुछ वक्त तक रोमन हर शो पर आकर रैसलर्स को हराते रहें, ताकि वो एक ज़बरदस्त रैसलर की तरह स्थापित हो सकें। वहीं दूसरी तरफ हेमन आकर इस मैच को हाइप करते रहें। अच्छा तो ये होगा कि रैेसलमेनिया से ठीक पहले वाले रॉ पर ये दोनों एक दूसरे को पूरे एरिना में पीटे और पूरा रॉस्टर, सिक्योरिटी भी मिलकर इन्हें रोक ना सके। अगर थोड़ा खून निकल आए तो अच्छा है, पर उसकी उम्मीद WWE से कम ही रखिएगा।
Edited by Staff Editor