सिजेरो में एक मेन इवेंट स्टार बनने के सारे टैलेंट हैं। बदलते वक्त के साथ WWE इनको पुश देने से कतरा रही है जबकि सिजेरो के पास रिंग एवं माइक से जुड़े सभी गुण मौजूद हैं। एक रेसलर के तौर पर वो रिंग में धमाल करते हैं और माइक पर भी इनका काम अच्छा ही रहा है। इसके बावजूद इन्हें अबतक वो पुश नहीं मिला है जिसकी उम्मीद थी।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के किरदार में 3:16 का महत्व और रेसलिंग में इसका प्रभाववैसे WWE ने हाल में उन्हें हर बड़ी कहानी का हिस्सा बनाया है लेकिन इसके बावजूद इन्हें वो मौके नहीं दिए जा रहे हैं जो इन्हें बड़ी पुश प्रदान कर सकें। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या इस तरह से वो एक प्रभाव छोड़ने में सफल रहेंगे? इस आर्टिकल में हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनसे सिजेरो एक मेन इवेंट स्टार बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए#5 सिजेरो को WrestleMania में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका दिया जाए View this post on Instagram A post shared by Claudio Castagnoli (@wwecesaro)सिजेरो इस समय सैथ रॉलिंस के साथ एक लड़ाई का हिस्सा हैं और आनेवाले वक्त में ये लड़ाई और आगे बढ़ेगी। अगर WWE सिजेरो को पुश देना चाहती है तो उसे इन दोनों के बीच में एक लड़ाई करवानी चाहिए जो परफॉर्मेंस के कारण लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहे।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत हैइसके लिए इन दोनों को WrestleMania और उसके बिल्डअप में एक अच्छा समय दिया जाना चाहिए। अगर ये दोनों अपने काम को सही से करते हैं और सिजेरो सैथ के खिलाफ 20 मिनट से ज्यादा समय तक अच्छी परफॉर्मेंस देने के बावजूद भी हार जाते हैं तो ये इन्हें एक मेन इवेंट रेसलर के तौर पर पुश देने में पहला कदम साबित होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।