5 तरीके जिससे WWE सिजेरो को मेन इवेंट सुपरस्टार बना सकती है

सिजेरो
सिजेरो

#4 सिजेरो Money In The Bank ब्रीफकेस मैच का हिस्सा ना बनें

Ad
Ad

सिजेरो एक ऐसे रेसलर हैं जो इस समय बेबीफेस हैं और अगर मौजूदा कहानी आगे जाती है तो वो एक बेबीफेस ही रहेंगे। ऐसी स्थिति में इन्हें ना तो Money In The Bank ब्रीफकेस वाले मैच का हिस्सा होना चाहिए और ना ही इन्हें वो ब्रीफकेस जीतनी चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि ब्रीफकेस एक हील के हाथों में ही ठीक लगता है।

सिजेरो अगर एक बेबीफेस के तौर पर इसे जीत जाते हैं तो कुछ वक्त के बाद फैंस इनके विरुद्ध जा सकते हैं। ये एक अच्छा कदम नहीं होगा और सिजेरो के काम को देखते हुए ये करना सही भी नहीं होगा। एक रेसलर के लिए उसकी ग्रोथ सबसे जरूरी है और एक बेबीफेस का ब्रीफकेस जीतना एकदम उलटा प्रभाव ही करेगा।

#3 सिजेरो इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बनकर खुद की पहचान बनाते हैं

Ad

सिजेरो और बिग ई के बीच एक मैच काफी रोमांचकारी और एक्शन से भरपूर होगा। ऐसी स्थिति में दोनों रेसलर्स एक्शन और एंटरटेनमेंट को बेहतर कर सकते हैं। अगर सिजेरो बिग ई को हराकर अगले चैंपियन बन जाते हैं तो ये उनके करियर की अच्छी शुरुआत की तरफ बड़ा कदम होगा।

सिजेरो जब चैंपियन होंगे तो वो अन्य रेसलर्स को भी आगे बढ़ने का मौका देंगे और ऐसे में अगर वो SummerSlam के बाद Survivor Series तक चैंपियन रहते हैं तो ये उनके करियर और किरदार दोनों को एक अच्छा पुश प्रदान करेगा। अब ये देखना होगा कि वो Survivor Series टीम का हिस्सा होते हैं या नहीं?

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications