मुकाबले के दौरान कहीं भी फॉल्स काउंट
Ad

Ad
एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा कई बार रिंग में मुकाबला कर चुके हैं लेकिन वह कभी-कभी WWE क्राउड के पास नहीं गए। ऐसे में WWE ने क्यों इस मुकाबले के लिए बदलाव नहीं करने के बारे में विचार किया। जैसा कि सभी जानते हैं कि एजे स्टाइल्स और नाकामुरा दोनों सुपरस्टार क्राउड में काफी पॉपुलर हैं। ऐसे में इस मुकाबले में फॉल्स काउंट कहीं भी की शर्त आसानी से जोड़ी जा सकती था। इस मुकाबले को रिंग के बाहर फैंस के पास खत्म कर और दिलचस्प बनाया जा सकता है।
Edited by Staff Editor