5 शर्तें जिनके कारण Extreme Rules इवेंट और भी बेहतर बन सकता है

These t

साल 2018 का WWE एक्सट्रीम रूल्स इवेंट अब तक काफी अच्छी तरह से आकार ले रहा है - और यह आने वाले कुछ हफ़्तों में और भी अच्छा बन सकता है जब मुकाबलों में शर्ते डाली जाएंगी। अभी तक WWE ने इस शो के लिए 5 मुकाबलों की गोषणा की है जिसमे एजे स्टाइल्स बनाम रुसेव (WWE चैंपियनशिप), द ब्लजिन ब्रदर्स बनाम डेनियल ब्रायन और केन (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप) शामिल है। दोनो विमेंस टाइटल भी दांव पर होंगे जिसमे एलेक्सा ब्लिस का सामना नाया जैक्स (रॉ विमेंस चैंपियनशिप) और कार्मेला का वन-ऑन-वन मुकाबला असुका (स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप) के साथ होगा। इसके अलावा बी-टीम को आखिरकार द डिलीटर्स ऑफ वर्ल्ड (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप) के खिलाफ लड़ने का मौका मिलेगा। वहीं, ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम केविन ओवंस और रोमन रेंस बनाम बॉबी लैशले को शो में ऐड करना अभी बाकी है। एक्सट्रीम रूल्स में हमेशा से ही 4-5 मुकाबलों में शर्ते होती हैं तो आइए जानते हैं 5 मुकाबलों के बारे में और उनमें हमें कौनसी शर्त जुड़ती हुई दिख सकती है।


#1 एलेक्सा ब्लिस बनाम नाया जैक्स (टेबल्स मैच)

एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स पिछले तीन महीनों में तीन पीपीवी में सिंगल्स मैच लड़ चुके हैं (रैसलमेनिया 34 और बैकलैश) और एलेक्सा ने मनी इन द बैंक जीतकर दोबारा रॉ विमेंस चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। अगर WWE इनके अगले मुकाबले को अच्छा बनाना चाहती है तो उन्हें इस मैच को टेबल्स मैच बना देना चाहिए। एलेक्सा ब्लिस को राउजी ने पिछले हफ्ते टेबल पर पटका भी था तो अगर स्टोरीलाइन की तरफ से देखा जाए तो यह एक समझदारी वाला कदम होगा।

#2 एजे स्टाइल्स बनाम रुसेव (WWE चैंपियनशिप)

the a

WWE इतिहास में हमेशा से ऐसा होता आया है जब भी कोई दुश्मनी ज्यादा आगे बढ़ जाती है उनके वन-ऑन-वन मुकाबलों में किसी तरह की शर्त डाल दी जाती है। तो इस बार भी रुसेव बनाम स्टाइल्स के मैच में किसी तरह की शर्त डालना ज्यादा सही होगा। यह मैच इस समय एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी की मेन अट्रैक्शन है जिससे यह मैच मेन इवेंट बन सकता है और यह चौंकाने वाली बात होगी अगर इस मैच में किसी तरह की शर्त ना डाली जाए। यहां तक कि एक नो होल्ड्स बैरेड मैच भी इस मैच को अच्छा बना सकता है।

#3 मैट हार्डी और ब्रे वायट बनाम कर्टिस एक्सेल और बो डैलस (अल्टीमेट डिलिशन)

Ma

मैट हार्डी ने ब्रे वायट को मार्च 2018 में एक अल्टीमेट डिलिशन मैच में हराया था जिससे इनकी दुश्मनी का अंत और द डिलीटर्स और वर्ल्ड का निर्माण हुआ। इस अनोखे मैच को फैन्स एक सफल मैच मानते हैं तो यह स्वाभाविक है कि WWE आने वाले महीनों में ऐसे और मुकाबले करवाएगी। इनकी स्टोरीलाइन से यह संकेत मिले हैं कि हमें इनका एक अल्टीमेट डिलिशन मैच देखने को मिल सकता है। तो इस मैच के लिये एक्सट्रीम रूल्स से अच्छा इवेंट और कौनसा हो सकता है?

#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम केविन ओवंस (स्टील केज)

Bra

इस दोनो की स्टोरीलाइन में हमें इस हफ्ते केविन ओवंस अपने टैग टीम पार्टनर ब्रॉन स्ट्रोमैन को छोड़कर एरीना से भागते हुए दिखे - सिर्फ यह जानने के लिए कि उनके पार्टनर ने उनकी गाड़ी की चाबी चुरा ली है और उसे कार पार्किंग एरिया में पलट दिया है। जबसे स्ट्रोमैन ने ओवंस को लैडर से नीचे फेका है तबसे ओवंस उनसे भागते आये हैं। अगर WWE इस मैच में एक शर्त डालती है तो वो एक स्टील केज मैच ही होगा।

#5 कार्मेला बनाम असुका (जेम्स एल्वर्थ एक शार्क केज में बंद हो)

Ja

नवम्बर 2016 में NXT टेकओवर: टोरंटो में शार्क केज की वापसी के बाद से ही WWE के मेन रोस्टर में हमें दो शार्क केज मुकाबले (केविन ओवंस बनाम रोमन रेंस, जैरिको केज में बंद; और बिग कैस बनाम बिग शो, एन्जो अमोरे केज में बंद) देखने को मिले हैं। यह भले ही सबसे अच्छी शर्त ना हो कार्मेला और असुका के मैच के लिए लेकिन समरस्लैम 2017 के बाद ऐसा पहली बार लग रहा है कि किसी स्टोरीलाइन में एक शार्क केज मैच होना चाहिए। जेम्स एल्वर्थ पक्का स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के मैच में शामिल होंगे ताकि वो कार्मेला को टाइटल रिटेन करने में मदद कर सकें। यह एक अच्छा तरीका होगा उन्हें ऐसा करने से रोकने का। लेखक- डैनी हार्ट अनुवादक- आरती शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications