5 शर्तें जो दर्शकों को Extreme Rules के मैचों में देखने को मिल सकती है

17f1t3p-1495725255-800

एक्सट्रीम रूल्स बेहद नज़दीक आ चुका है और हम सभी ECW के स्तर के मैचों की उम्मीद कर रहे हैं। हम जानते है कि हमे कई शानदार मैचेस देखने मिलेंगे लेकिन पिछले एक दशक में एक्सट्रीम रूल्स का एक्सट्रीम कहीं गायब हो गया है। एक्सट्रीम रूल्स को ज्यादा से ज्यादा हिंसा और मार - पीट के लिए जाना जाता है। इस पे पर व्यू पर होने वाले हिंसा का स्तर किसी अन्य पे पर व्यू के मुकाबले ज्यादा होता है और इस वजह से इसे लेकर दर्शक उत्साहित रहते हैं। मैं जानता हूँ पोल मैच में केंडो स्टिक की अहमियत होती लेकिन उसे कामयाब बनाने के लिए वही पुराना तरीका सही होगा। इसमें कई चीजों को दोबारा दिखाना पड़ सकता है, लेकिन अगर आप पे पर व्यू को कामयाब बनाना चाहते हैं तो ऐसा करना पड़ेगा। मैं जानता हूँ ये बचकानी हरकत होगी, लेकिन हमें इस तरह की हिंसा देखनी है। इस साल के मैचों के बिल्ड अप को लेकर कई काफी कुछ कहा जा चुका है और उन्हें लेकर कई शर्तें रखी जा रही है। दर्शकों को इन मैचों की ओर आकर्षित करने के लिए WWE छोटे लेकिन असरदार फ्यूड तैयार करने की ज़रूरत है। ये रही ऐसी कुछ चीज़ें जो दर्शक एक्सट्रीम रूल्स पर देखना पसंद करेंगे:


एक्सट्रीम TLC

हम जानते है आप क्या सोच रहे हैं, TLC इससे और ज्यादा कैसे एक्सट्रीम कैसे हो सकता है? इसका जवाब एकदम सीधा है। थोड़े थंब पिन, थ्रैश कैन और जो कुछ हाथ मे आये उसे दूसरे के ऊपर फेंक दीजिए। टेबल, चेयर और लैडर सालों से मजेदार गिम्मिक है और उसे इसी तरह रखने की ज़रूरत है। इसके लिए एक अलग से PPV भी है जो स्मैकडाउन लाइव के खेमे में हैं, लेकिन हम हार्डी बोयज़ को एक बाद TLC में मुकाबला करते देखना चाहते हैं। शेमस और सिजेरो का हील टर्न सही समय पर हुआ है और दर्शक भी इन चारों रैसलर्स को TLC के मैच में भिड़ंतें देखना पसंद करेंगे। 3 में से 2 बाहर zxjnbzh-1495725363-800 इस तरह के मैच को करवाना आसान काम नहीं है, लेकिन इस मैच से दर्शकों में नया रोमांच और शो के प्रति उनकी दिलचस्पी बढ़ जाती है। हाल ही में हमने द उसोज़ बनाम वायट फैमिली और शेमस बनाम डेनियल ब्रायन के बीच पे पर व्यू पर इस तरह के बड़े मैच को अंजाम देते हुए देखा है। इस तरह के मैच से लम्बी दुश्मनी खत्म की जा सकती है और हम कभी न कभी ब्रॉक लैसनर को इस तरह के मैच का हिस्सा बनते देखना पसंद करेंगे। ज़रा सोचिए, बीस्ट सभी पर हमला करते हुए उनपर हावी हो जाएंगे और फिर लड़ते लड़ते कोई दूसरा रैसलर थोड़े ड्रामे के बाद लैसनर को हराने में कामयाब हो जाए। आयरनमैन hmkzxnk-1495725340-800 आयरनमैन मैच अपने आप मे एक बड़ा मैच होता है क्योंकि जैसे जैसे इसका समय खत्म होता है इसका रोमांच बढ़ते जाता है। रॉस्टर पँर ऐसे कई रैसलर्स हैं जो आसानी से 30 मिनट या उससे ज्यादा देर तक रैसलिंग कर सकते हैं। आयरनमैन मैच उन सभी के लिए फायेदमंद साबित होगा। यहां पर समस्या उसके टाइम को लेकर हो सकती है क्योंकि रैसलर्स के एंट्रेंस को गिनकर शो करीब डेढ़ घंटे तक चल सकता है। उसे काटकर शो को 45 मिनट और महिलाओं के लिए 30 मिनट तक का बनाया जा सकता है। इसलिए यहां पर आयरनमैन मैच करवाने की शर्त रखी जा सकती है। आज कल आयरनमैन मैच ज्यादा नहीं होते और इस वजह से दर्शक इसे देखना पसंद करेंगे। टेबल्स zxjnbzh-1495725363-800 टेबल्स मैचेस TLC के बिल्कुल उल्ट होते हैं क्योंकि इससे दर्शकों को बहुत ज्यादा उम्मीद होती है। इस तरह के मैचों से बड़े फ्यूड का अंत तो वर्ल्ड चैंपियन निर्धारित करने के लिए किया जाता है। इस तरह के मैच की गंभीरता बहुत ज्यादा होती है। इस तरह का मैच ब्लिस बनाम बेली के लिए सही होता। यहां पर चैंपियन ये कह सकती हैं कि उन्होंने WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपिनशिप जीतने के लिए बेकी लिंच को इसी तरह के मैच में हराया था। इस तरह के मैचेस ज्यादातर समय हील्स जीतते हैं, लेकिन यहां पर अगर किसी हील हो हराकर फेस जीत जाए। #5 लास्ट मैन स्टैंडिंग eo3utnw-1495725384-800 द लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच को लेकर पिछले कुछ समय से कंपनी की बहुत आलोचना हुई है और शायद इसी वजह से कंपनी इसे ज्यादा दिखाना से परहेज करती है। लेकिन ये मैच किसी रैसलर के किरदार को मजबूत बनाने का बढ़िया तरीका है। इस मैच के दौरान ये मालूम नहीं होता है कि कौन नौवें काउंट पर उठ खड़ा होगा। इसी वजह से ये मुकाबला बेहद दिलचस्प हो जाता है। हालांकि इस बात पर हमारा कोई विश्वास नहीं करेगा, लेकिन उनसे मैं कहना चाहूंगा कि आप जाकर पिछले शोज़ देख लीजिए। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications