इस तरह के मैच को करवाना आसान काम नहीं है, लेकिन इस मैच से दर्शकों में नया रोमांच और शो के प्रति उनकी दिलचस्पी बढ़ जाती है। हाल ही में हमने द उसोज़ बनाम वायट फैमिली और शेमस बनाम डेनियल ब्रायन के बीच पे पर व्यू पर इस तरह के बड़े मैच को अंजाम देते हुए देखा है। इस तरह के मैच से लम्बी दुश्मनी खत्म की जा सकती है और हम कभी न कभी ब्रॉक लैसनर को इस तरह के मैच का हिस्सा बनते देखना पसंद करेंगे। ज़रा सोचिए, बीस्ट सभी पर हमला करते हुए उनपर हावी हो जाएंगे और फिर लड़ते लड़ते कोई दूसरा रैसलर थोड़े ड्रामे के बाद लैसनर को हराने में कामयाब हो जाए।
Edited by Staff Editor