आयरनमैन मैच अपने आप मे एक बड़ा मैच होता है क्योंकि जैसे जैसे इसका समय खत्म होता है इसका रोमांच बढ़ते जाता है। रॉस्टर पँर ऐसे कई रैसलर्स हैं जो आसानी से 30 मिनट या उससे ज्यादा देर तक रैसलिंग कर सकते हैं। आयरनमैन मैच उन सभी के लिए फायेदमंद साबित होगा। यहां पर समस्या उसके टाइम को लेकर हो सकती है क्योंकि रैसलर्स के एंट्रेंस को गिनकर शो करीब डेढ़ घंटे तक चल सकता है। उसे काटकर शो को 45 मिनट और महिलाओं के लिए 30 मिनट तक का बनाया जा सकता है। इसलिए यहां पर आयरनमैन मैच करवाने की शर्त रखी जा सकती है। आज कल आयरनमैन मैच ज्यादा नहीं होते और इस वजह से दर्शक इसे देखना पसंद करेंगे।
Edited by Staff Editor