जॉन सीना, जिन्हें अपने रैसलिंग एक्सपेरिमेंटशन दिनों में डॉक्टर ऑफ़ ठगनोमिक्स भी कहा जाता था, WWE के सबसे बड़े बेबीफेस में से एक हैं। वे WWE के मौजूदा एरा के सबसे सफल सुपरस्टार हैं और हल्क होगन और रिक फ्लेयर जैसे आइकॉन्स को भी लोकप्रियता में पीछे छोड़ चुके हैं। सीना काफी चैरिटी का काम भी करते हैं, जिससे उनकी इमेज काफी अच्छी है। लेकिन इसके बावजूद, हमें काफी चीज़ें देखने और सुनने को मिलती हैं, जो जॉन सीना का दूसरा पक्ष दिखती हैं। रैसलिंग की इंटरनेट कम्युनिटी सीना के हील होने पर कई कहानियां मौजूद हैं, लेकिन इनकी वैलिडिटी की 100% गारंटी नहीं दी जा सकती। आइये नज़र डालते हैं ऐसे 5 मौकों पर जब जॉन सीना एक हील के रूप में नज़र आए:
टोटल बैलाज़
टोटल बैलाज़ के पहले कुछ एपिसोड्स में हमें जॉन सीना का असली रूप देखने को मिला। पहले ही एपिसोड में सीना ने कुछ ऐसे नियम बनाए, जिन्हें सभी को स्ट्रिक्टली फॉलो करना पड़ता था। इनमें सभी को हफ्ते में एक बार पूरी तरह ड्रेसअप होकर डिनर करना था, अपने रूम को हमेशा साफ़ सुथरा रखना था, इसके अलावा भी कई नियम कानून थे। ऐसा लग रहा था कि सीना किसी को रिलैक्स होने का मौका ही नहीं देते हैं।
एलेक्स राइली
2011 में एलेक्स राइली के पास काफी अच्छा मोमेंटम था। मिज़ के साथ अपनी फिउड के बाद वे WWE के लिए बड़ा पोटेंशियल नज़र आ रहे थे। दुर्भाग्यवश, अगले कुछ महीनों में उनका कोई अता-पता नहीं नहीं था। अफवाहों की माने तो उनका सीना के साथ झड़गा हो गया था। हालांकि यह साफ़ नहीं है कि दोनों का झगड़ा किस बात पर हुआ था, लेकिन सीना की इमेज बचाने के लिए WWE ने इस बात पर पर्दा डाल दिया।
नेक्सस
2010 में 7 मेंम्बर्स के नेक्सस के गुट ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया था और कंपनी के सभी रेसलर्स की खूब धुनाई की थी। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियंस रह चुके सीना भी उनके निशाने पर थे। काफी समय तक वे सीना को डोमिनेट करते रहे, लेकिन आखिरकार समरस्लैम में टीम WWE के साथ मिलकर सीना ने नेक्सस को हराया। 7 VS 7 की इस फिउड में सीना से पंगा लेना नेक्सस को भारी पड़ा।
रायबैक
रायबैक द्वारा कही गई बातो को गंभीरता से लेना अब काफी मुश्किल नज़र आता है क्योंकि वे आजकल जो भी कहते हैं WWE के लिए कड़वा ही होता है। लेकिन बिग गाए ने सीना को कई बार टारगेट किया है और उनके एट्टीट्यूड और शराबी रवैये के बारे में बताया है। इनमें से एक घटना तब हुई थी जब रायबैक नंबर 1 मर्चैंडाइज़ सेलर थे, लेकिन उनको बढ़ावा देने के बजाए सीना ने कहा कि वे जल्द ही नंबर 2 हो जाएंगे।
डिक्सट्रा/जेम्स की दुविधा
स्पिरिट स्क्वॉड के मेंबर केन्नी डिक्सट्रा और मिकी जेम्स ने एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट क़िया था। लेकिन दोनों के बीच में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था, जिसका कारण सीना थे। सीना ने डिक्सट्रा को कंपनी से निकलवा दिया और जब मिकी ने अपनी रिलेशनशिप उनके साथ आगे ले जानी चाही, तो उन्होंने मिकी को धोखा दे दिया और उन्हें छोड़ दिया। लेखक : हैरी कैटल, अनुवादक : मनु मिश्रा