एलेक्स राइली
2011 में एलेक्स राइली के पास काफी अच्छा मोमेंटम था। मिज़ के साथ अपनी फिउड के बाद वे WWE के लिए बड़ा पोटेंशियल नज़र आ रहे थे। दुर्भाग्यवश, अगले कुछ महीनों में उनका कोई अता-पता नहीं नहीं था। अफवाहों की माने तो उनका सीना के साथ झड़गा हो गया था। हालांकि यह साफ़ नहीं है कि दोनों का झगड़ा किस बात पर हुआ था, लेकिन सीना की इमेज बचाने के लिए WWE ने इस बात पर पर्दा डाल दिया।
Edited by Staff Editor