रायबैक
Ad
रायबैक द्वारा कही गई बातो को गंभीरता से लेना अब काफी मुश्किल नज़र आता है क्योंकि वे आजकल जो भी कहते हैं WWE के लिए कड़वा ही होता है। लेकिन बिग गाए ने सीना को कई बार टारगेट किया है और उनके एट्टीट्यूड और शराबी रवैये के बारे में बताया है। इनमें से एक घटना तब हुई थी जब रायबैक नंबर 1 मर्चैंडाइज़ सेलर थे, लेकिन उनको बढ़ावा देने के बजाए सीना ने कहा कि वे जल्द ही नंबर 2 हो जाएंगे।
Edited by Staff Editor