सीना ने कई बार कहा है कि जो स्टार भविष्य में आगे बढ़ने जाएगा, उसे उनसे पार होकर जाना चाहिए। सिजेरो के पास अभी काफी समय है और उन्हें WWE का भविष्य कहा जाता है। सभी यहाँ पर सिजेरो के जीत का इंतज़ार कर रहे हैं और सीना के खिलाफ जीतकर वे अपने आपको साबित कर सकते हैं। दोनों ने मिलकर इसके पहले कई शानदार मैचेस दिए हैं और वे ऐसा वो दोबारा भी कर सकते हैं। मैं इन दोनों के बीच फिउड बनता हुआ देखना चाहता हूँ जहाँ पर सीना सिजेरो की सुपरस्टार न बन पाने की खिल्ली उड़ाते हैं। इसके बाद सिजेरो का आत्मसम्मान जागेगा। अगर वे कंपनी के फेस से बराबरी का मुकाबला नहीं कर सकते तो उन्हें कंपनी में रहना नहीं चाहिए। यहाँ पर उनके लिए आर या पार का मुकाबला होगा। हालांकि फेस-बनाम फेस के मैचों की ओर दर्शकों का आकर्षण कम होता है, लेकिन अगर यहाँ पर टीचर-स्टूडेंट जैसी स्टोरीलाइन बनाई गई तो शायद कमाल हो जाये। सीना का जैसा स्तर है कंपनी में उससे वे रॉस्टर के मेंटर बन सकते हैं। वे सिजेरो को उनकी अंतिम हद तक पुश कर सकते हैं।