ज़रा सोचिए इन दोनों के बीच कैसा मैच होगा। चैंपियन अभी अभी जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ से मुकाबला कर के लौटे हैं, उनका अगला मुकाबला किस के साथ होना चाहिए? WWE के सबसे तकनीकी रैसलर के खिलाफ। ये दोनों दर्शकों के टॉप दो तकनीकी रैसलर्स हैं और इन दोनों के बीच मुकाबला किसी सपने के सच होने जैसा है। ये फिउड सिजेरो के आस-पास होगी जहाँ पर वे दबाब में अपनी काबिलियत दिखाने की कोशिश करेंगे। जी हां, सिजेरो के पास चैंपियन बनने की काबिलियत भले ही हो, लेकिन उनमें स्मैकडाउन के अनडिस्प्यूटेड चैंपियन को हराने की मानसिकता नहीं है। अगर सर्वाइवर सीरीज के बाद भी स्टाइल्स चैंपियन बने रहे तो सिजेरो और उनके बीच कमाल का पे-पर-व्यू हो सकता है और इससे मैच का स्तर काफी बढ़ जाएगा। अगर आपके रॉस्टर पर दो बेहतरीन रैसलर्स हैं जो चैंपियनशिप के लिए कुछ भी कर सकते हैं तो इसका नतीजा आपको कमाल के मैच के रूप में मिलेगा।