रैसलमेनिया खत्म हो चुका है और वहीं सुपरस्टार शेकअप के बाद दोनों रोस्टर्स स्थिर दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद अब स्मैकडाउन और रॉ के स्टार्स समरस्लैम को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे होंगे।
अगस्त के महीने में WWE का बड़ा इवेंट समरस्लैम होता है जिसे लेकर फैंस खासे उत्साहित होते हैं। इसके लिए पहले से कई मैचों की तैयारी की जा चुकी है। बैकलैश के बाद कंपनी के सामने केवल मनी इन द बैंक PPV होगा जहां समरस्लैम के लिए मैच तैयार किए जाएंगे।
ये रही कुछ स्टोरीलाइन जिसे हम आने वाले समय मे देख सकते हैं।
कर्ट एंगल बनाम केविन ओवंस बनाम सैमी जेन
सैमी जेन और कर्ट एंगल के बीच पूरे साल 2017 तक फिउड चला और ये रिकॉर्ड टाइम तक चलता रहा। अच्छी शुरुआत के बाद ये स्टोरीलाइन फीकी पड़ गयी और फिर डेनियल ब्रायन के मेडिकल क्लियर होने की वजह से इसमें वापस जान आई।
इसका ये मतलब नहीं कि WWE इसे वापस नहीं आजमाएगी। इस बार शेन मैकमैहन की जगह होंगे कर्ट एंगल। सैमी जेन और केविन ओवंस को कर्ट एंगल की इच्छा के विरोध स्टेफ़नी मैकमैहन ने रॉ का हिस्सा बनाया और इसी स्टोरी को समरस्लैम में आगे बढ़ाया जा सकता है।
द शील्ड टूटेगी
पिछले साल हुआ शील्ड रीयूनियन असरदार नहीं रहा। रोमन रेंस के बीमार होने के कारण उनका पहला मैच रेंस के बिना हुआ। वहीं फिर डीन एम्ब्रोज के चोटिल होने के कारण सभी शील्ड की स्टोरीलाइन को लगभग भूल गए हैं।
पहले खबरें थी कि रैसलमेनिया के समय डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस पर हील टर्न होंगे और फिर समरस्लैम में रोमन रेंस उनका साथ देंगे। एम्ब्रोज़ लगभग वापसी के लिए तैयार हैं और संभावना है कि समरस्लैम पर रॉलिंस से भिड़ेंगे जिसके बाद सर्वाइवर सीरीज में शील्ड के तीनों सदस्य के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच होगा।
पुराने विरोधी भिड़ेंगे
इस समय WWE टेलीविज़न पर समोआ जो सबसे अच्छा काम कर रहे हैं और उस पर उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन पर समोआ जो ने साफ कर दिया था कि रोमन रेंस के बाद एजे स्टाइल्स का खिताब उनका अगला लक्ष्य होगा।
समोआ जो और एजे स्टाइल्स के बीच एक लंबा इतिहास रहा है और एक बार फिर दोनों की भिड़ंत साल 2018 के सबसे अच्छे मैचेस हमें दे सकती है।
समोआ जो को मॉन्स्टर के रूप में अपने आप को आगे लाना होगा, जिससे वो एजे स्टाइल्स को हराकर उनसे ख़िताब जीत सकें।
रोंडा राउज़ी टॉप की ओर बढ़ेंगी
रैसलमेनिया 34 पर इन रिंग डेब्यू करते हुए रोंडा राउज़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और उनके फैंस उन्हें और ज्यादा काम करते हुए देखना चाहेंगे। रैसलमेनिया के बाद से रोंडा रिंग में नहीं लड़ी लेकिन नटालिया के साथ वो काम कर सकती हैं। रोंडा को लेकर WWE कोई बड़ा कदम उठाए उसके पहले WWE उन्हें ज्यादा से ज्यादा अनुभव देना चाहती है। मिकी जेम्स और नटालिया के खिलाफ लड़ने के बाद वो नाया जैक्स के खिलाफ समरस्लैम पर लड़ते दिखाई दे सकती हैं।
डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़
कइयों का मानना है कि डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़ का मैच अगले साल रैसलमेनिया पर रखना चाहिए लेकिन इसके होने की संभावना बेहद कम है। समरस्लैम पर दोनों की भिड़ंत लगभग तय है और इसलिए जल्द ही दोनों के बिल्ड अप भी किया जा सकता है। साल 2016 और 2017 में दोनों स्टार्स के बीच अच्छे सेग्मेंट्स देखने मिले। जहां से दोनों की दुश्मनी शुरू हुई। इनकी स्टोरी WWE आगे किस अंदाज में बढ़ाती है ये देखना दिलचस्प होगा। लेखक: लियाम हूफ, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी