द शील्ड टूटेगी
पिछले साल हुआ शील्ड रीयूनियन असरदार नहीं रहा। रोमन रेंस के बीमार होने के कारण उनका पहला मैच रेंस के बिना हुआ। वहीं फिर डीन एम्ब्रोज के चोटिल होने के कारण सभी शील्ड की स्टोरीलाइन को लगभग भूल गए हैं।
पहले खबरें थी कि रैसलमेनिया के समय डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस पर हील टर्न होंगे और फिर समरस्लैम में रोमन रेंस उनका साथ देंगे। एम्ब्रोज़ लगभग वापसी के लिए तैयार हैं और संभावना है कि समरस्लैम पर रॉलिंस से भिड़ेंगे जिसके बाद सर्वाइवर सीरीज में शील्ड के तीनों सदस्य के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच होगा।
Edited by Staff Editor