रोंडा राउज़ी टॉप की ओर बढ़ेंगी
रैसलमेनिया 34 पर इन रिंग डेब्यू करते हुए रोंडा राउज़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और उनके फैंस उन्हें और ज्यादा काम करते हुए देखना चाहेंगे। रैसलमेनिया के बाद से रोंडा रिंग में नहीं लड़ी लेकिन नटालिया के साथ वो काम कर सकती हैं। रोंडा को लेकर WWE कोई बड़ा कदम उठाए उसके पहले WWE उन्हें ज्यादा से ज्यादा अनुभव देना चाहती है। मिकी जेम्स और नटालिया के खिलाफ लड़ने के बाद वो नाया जैक्स के खिलाफ समरस्लैम पर लड़ते दिखाई दे सकती हैं।
Edited by Staff Editor