Ad
पेज बड़ी वापसी करने की तैयारी में है। WWE इस स्टोरीलाइन की ओर जरूर बढ़ेगी, खसकर तब जब वे डैना ब्रूक (जो शार्लेट, शाशा बैंक्स और बेली के साथ ख़िताबी दौड़ में शामिल है) की जगह पेज को लाने का विचार कर रहे हो तो। पेज डैना ब्रूक से अच्छी है। रैसलमेनिया 32 की महिला इस बार वापस हमे कमाल का मैच दे सकती है। वहीँ इसमें पेज के जुड़ने से इसका स्तर और ऊँचा उठ जाएगा। ब्रैंड के विभाजन के बाद, रॉ में अबतक पेज की ही कमी थी। उनकी वापसी का हमे इंतज़ार है।
Edited by Staff Editor