Ad
स्टोरीलाइन में ऐसा भी हो सकता है। पेज और डेल रियो को दो अलग ब्रैंड में ड्राफ्ट किया गया था। ऐसे में स्टेफ़नी ऐसा कह सकती है कि वे पेज को वो दे रही है, जो उन्हें चाहिए था और उन्हें स्मैकडाउन भेज दें। पेज भी स्मैकडाउन जाकर खुश होंगी, क्योंकि वहाँ पर मौकों की कोई कमी नहीं है। नीले ब्रैंड में महिला स्टार्स की कमी है और पेज वहां फिट हो सकती हैं। स्मैकडाउन चैंपियनशिप के लिए पेज बनाम बेकी लिंच का फिउड मजेदार होगा। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor