5 स्टोरीलाइन जिनकी मदद से डेनियल ब्रायन प्रतिद्वंधी के रूप में वापसी कर सकते हैं

इस समय अगर डेनियल ब्रायन स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर की जगह रिंग में होते तो WWE और बेहतर हो सकता था। पूर्व WWE चैम्पियन ने ब्लू ब्रैंड को सफल बनाने में एक अहम भूमिका निभाई है और अभी सबको यह उम्मीद है कि वो दोबारा रिंग में वापसी जरूर करेंगे। 2017 में इस बात की उम्मीद की जा सकती है। चोट के कारण उन्हें रैसलिंग से छोटी उम्र में ही रिटायरमेंट लेनी पड़ी। उनकी शैली उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है और उनके करियर पर दोबारा ग्रहण भी लगा सकती है। अभी भी फैंस और यहाँ तक कि बिजनेस में शामिल लोगों को भी उम्मीद है कि वो एक न एक दिन रिंग में एक्शन करते जरूर नज़र आएंगे। निश्चित ही लोग उन्हें पैंट-शर्ट से ज्यादा ट्रंक्स में देखना पसंद करते है। अगर ऐसा होता है, तो उसे सही से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। WWE उन्हें कांट्रैक्ट न देकर फैंस को ब्रायन को अपने टर्म्स पर जाने दे सकती है, जिससे फैंस उन्हें एक आखिरी बार रिंग में रैसल करते देख सकते है। नज़र डालते है उन 5 स्टोरीलाइन पर, जिनकी वजह से डेनियल ब्रायन रिंग में वापिस आ सकते है। # द मिज the-miz-microphone-600x400-1479085200-800 यहनाम इस लिस्ट में आना तो बनता है, साथ में मौजूदा हालात को देखते हुए यह उपयुक्त नाम भी है। टॉकिंग में स्मैक में मिज और ब्रायन के बीच हुए वॉर को अभी भी 2016 का बेस्ट प्रोमो कहा जाता है। मिज ने कई बार ब्रायन पर निशाना साधा है और ब्रायन उनके चैलेंज को स्वीकार करकर रिंग में वापसी कर सकते है, मरिस और ब्री बैला भी अगर इस एंगल का हिस्सा होती है, तो यह और भी शानदार होगा। # कर्ट एंगल kurt-angle-600x400-1479085160-800

Ad
यह एक ऐसा मैच होगा, जोकि काफी समय तक सबको याद रहेगा। एंगल जो अभी अभी WWE में वापिस आना चाहते है और यह बात भी किसी से नहीं छिपी की वो ब्रायन से लड़ना चाहते है। WWE इस स्टोरीलाइन को किस तरह से जोड़ेगी ? पहले एंगल को WWE में लाना होगा और वो अमेरिकन एल्फा के मेंटर के रूप में आ सकते है। एंगल, ब्रायन को रिंग में प्रोटेक्ट कर सकते है, एंगल अपने अनुभव से ब्रायन को चोटिल होने से बचा सकते है। दोनों को ही काफी खतरनाक इंजरी रही है, यह मैच दोनों के लिए रिटायरमेंट मैच हो सकता है। हारने वाला सीधा रिटायर होगा और जीतने वाला भी जल्द ही इस खेल को अलविदा कह देगा।
Ad
# जनरल मैनेजर की भिड़ंत
mick-foley-1479085070-800यह एक ऐसा मैच होगा, जिसमें ब्लू और रेड ब्रैंड दोनों ही आपस में जुडते नज़र आएंगे। फोली रिटायर हो चुके है, लेकिन उसका मतलब यह नहीं कि वो दोबारा कभी रैसल नहीं करेंगे। इस मैच से दोनों ब्रैंड को फायदा होगा। शेन मैकमैहन सरवाईवर सीरीज के मेन इवेंट का हिस्सा है, क्या फोली भी जल्द ही रिंग में वापसी करते नज़र आएंगे? ब्रायन और फोली को एक दूसरे के खिलाफ हीट पैदा करना होगी और इन दोनों के बीच मतभेद देखने को मिले। यह मतभेद उस बात से आ सकता है, जैसा व्यवहार स्टेफनी मैकमैहन ने ब्रायन के साथ किया था, जब वो वर्ल्ड चैम्पियन थे।
Ad
# जॉन सीना john-cena-600x400-1479085021-800

इस मैच के लिए एक सॉलिड फाउंडेशन है। जॉन सीना, निकी बैला को डेट कर रहे है और ब्रायन ने ब्री बैला से शादी की और दोनों का जल्द ही बच्चा होने वाला है। सीना और ब्रायन आपस में पहले भी भिड़ चुके है, जिसका मतलब है कि यह दोबारा भी आमने सामने आ सकते है। सीना ने पिछले 10 सालों में रैंडी ऑर्टन, एज और सीएम पंक जैसे स्टार्स के साथ फिउड़ किया है। इन दोनों के बीच कभी भी चीजों को एक लिमिट तक नहीं ले जाया गया है, जिसके पीछे का कारण बैला के साथ इनके रिश्ते है। लेकिन अब यह चारों ही टोटल बैलस का हिस्सा है, तो क्या हमें यह मैच देखने को मिल सकता है? हम यह मैच रॉयल रंबल में देखना चाहेंगे। # एजे स्टाइल्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप aj-styles-2-600x400-1479084913-800 एजे स्टाइल्स का दूसरे सुपरस्टार्स की तुलना में WWE में पहला साल काफी शानदार रहा है, उन्होंने जॉन सीना को 3 बार हराया है, साथ ही में वो मौजूदा WWE वर्ल्ड चैम्पियन भी है। अफवाहों की माने तो 2017 में वो बेबीफेस बन सकते है। यह बात अभी तय नहीं है कि जब वो बेबीफेस बनेंगे तब वो चैम्पियन होंगे या नहीं, लेकिन यह कदम द मिज को मेन इवेंट में लाने के लिए किया जा रहा है। स्टाइल्स इसमें जनरल मैनेजर को भी जोड़ सकते है, साथ ही इसमें क्लब भी जुड़ सकता है और हमें क्रॉस ब्रैंड फिउड भी देखने को मिल सकती है। क्या ब्रायन, स्टाइल्स के साथ रैसल करकर, उन्हें इस कंपनी का सबसे बडा रैसलर बना सकता है। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications