इस समय अगर डेनियल ब्रायन स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर की जगह रिंग में होते तो WWE और बेहतर हो सकता था। पूर्व WWE चैम्पियन ने ब्लू ब्रैंड को सफल बनाने में एक अहम भूमिका निभाई है और अभी सबको यह उम्मीद है कि वो दोबारा रिंग में वापसी जरूर करेंगे। 2017 में इस बात की उम्मीद की जा सकती है। चोट के कारण उन्हें रैसलिंग से छोटी उम्र में ही रिटायरमेंट लेनी पड़ी। उनकी शैली उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है और उनके करियर पर दोबारा ग्रहण भी लगा सकती है। अभी भी फैंस और यहाँ तक कि बिजनेस में शामिल लोगों को भी उम्मीद है कि वो एक न एक दिन रिंग में एक्शन करते जरूर नज़र आएंगे। निश्चित ही लोग उन्हें पैंट-शर्ट से ज्यादा ट्रंक्स में देखना पसंद करते है। अगर ऐसा होता है, तो उसे सही से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। WWE उन्हें कांट्रैक्ट न देकर फैंस को ब्रायन को अपने टर्म्स पर जाने दे सकती है, जिससे फैंस उन्हें एक आखिरी बार रिंग में रैसल करते देख सकते है। नज़र डालते है उन 5 स्टोरीलाइन पर, जिनकी वजह से डेनियल ब्रायन रिंग में वापिस आ सकते है। # द मिज यहनाम इस लिस्ट में आना तो बनता है, साथ में मौजूदा हालात को देखते हुए यह उपयुक्त नाम भी है। टॉकिंग में स्मैक में मिज और ब्रायन के बीच हुए वॉर को अभी भी 2016 का बेस्ट प्रोमो कहा जाता है। मिज ने कई बार ब्रायन पर निशाना साधा है और ब्रायन उनके चैलेंज को स्वीकार करकर रिंग में वापसी कर सकते है, मरिस और ब्री बैला भी अगर इस एंगल का हिस्सा होती है, तो यह और भी शानदार होगा। # कर्ट एंगल
इस मैच के लिए एक सॉलिड फाउंडेशन है। जॉन सीना, निकी बैला को डेट कर रहे है और ब्रायन ने ब्री बैला से शादी की और दोनों का जल्द ही बच्चा होने वाला है। सीना और ब्रायन आपस में पहले भी भिड़ चुके है, जिसका मतलब है कि यह दोबारा भी आमने सामने आ सकते है। सीना ने पिछले 10 सालों में रैंडी ऑर्टन, एज और सीएम पंक जैसे स्टार्स के साथ फिउड़ किया है। इन दोनों के बीच कभी भी चीजों को एक लिमिट तक नहीं ले जाया गया है, जिसके पीछे का कारण बैला के साथ इनके रिश्ते है। लेकिन अब यह चारों ही टोटल बैलस का हिस्सा है, तो क्या हमें यह मैच देखने को मिल सकता है? हम यह मैच रॉयल रंबल में देखना चाहेंगे। # एजे स्टाइल्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप एजे स्टाइल्स का दूसरे सुपरस्टार्स की तुलना में WWE में पहला साल काफी शानदार रहा है, उन्होंने जॉन सीना को 3 बार हराया है, साथ ही में वो मौजूदा WWE वर्ल्ड चैम्पियन भी है। अफवाहों की माने तो 2017 में वो बेबीफेस बन सकते है। यह बात अभी तय नहीं है कि जब वो बेबीफेस बनेंगे तब वो चैम्पियन होंगे या नहीं, लेकिन यह कदम द मिज को मेन इवेंट में लाने के लिए किया जा रहा है। स्टाइल्स इसमें जनरल मैनेजर को भी जोड़ सकते है, साथ ही इसमें क्लब भी जुड़ सकता है और हमें क्रॉस ब्रैंड फिउड भी देखने को मिल सकती है। क्या ब्रायन, स्टाइल्स के साथ रैसल करकर, उन्हें इस कंपनी का सबसे बडा रैसलर बना सकता है। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- मयंक मेहता