यहनाम इस लिस्ट में आना तो बनता है, साथ में मौजूदा हालात को देखते हुए यह उपयुक्त नाम भी है। टॉकिंग में स्मैक में मिज और ब्रायन के बीच हुए वॉर को अभी भी 2016 का बेस्ट प्रोमो कहा जाता है। मिज ने कई बार ब्रायन पर निशाना साधा है और ब्रायन उनके चैलेंज को स्वीकार करकर रिंग में वापसी कर सकते है, मरिस और ब्री बैला भी अगर इस एंगल का हिस्सा होती है, तो यह और भी शानदार होगा।
Edited by Staff Editor