यह एक ऐसा मैच होगा, जोकि काफी समय तक सबको याद रहेगा। एंगल जो अभी अभी WWE में वापिस आना चाहते है और यह बात भी किसी से नहीं छिपी की वो ब्रायन से लड़ना चाहते है।
WWE इस स्टोरीलाइन को किस तरह से जोड़ेगी ?
पहले एंगल को WWE में लाना होगा और वो अमेरिकन एल्फा के मेंटर के रूप में आ सकते है। एंगल, ब्रायन को रिंग में प्रोटेक्ट कर सकते है, एंगल अपने अनुभव से ब्रायन को चोटिल होने से बचा सकते है।
दोनों को ही काफी खतरनाक इंजरी रही है, यह मैच दोनों के लिए रिटायरमेंट मैच हो सकता है। हारने वाला सीधा रिटायर होगा और जीतने वाला भी जल्द ही इस खेल को अलविदा कह देगा।
Edited by Staff Editor