यह एक ऐसा मैच होगा, जिसमें ब्लू और रेड ब्रैंड दोनों ही आपस में जुडते नज़र आएंगे। फोली रिटायर हो चुके है, लेकिन उसका मतलब यह नहीं कि वो दोबारा कभी रैसल नहीं करेंगे। इस मैच से दोनों ब्रैंड को फायदा होगा।
शेन मैकमैहन सरवाईवर सीरीज के मेन इवेंट का हिस्सा है, क्या फोली भी जल्द ही रिंग में वापसी करते नज़र आएंगे?
ब्रायन और फोली को एक दूसरे के खिलाफ हीट पैदा करना होगी और इन दोनों के बीच मतभेद देखने को मिले। यह मतभेद उस बात से आ सकता है, जैसा व्यवहार स्टेफनी मैकमैहन ने ब्रायन के साथ किया था, जब वो वर्ल्ड चैम्पियन थे।
Edited by Staff Editor