Ad
इस मैच के लिए एक सॉलिड फाउंडेशन है। जॉन सीना, निकी बैला को डेट कर रहे है और ब्रायन ने ब्री बैला से शादी की और दोनों का जल्द ही बच्चा होने वाला है। सीना और ब्रायन आपस में पहले भी भिड़ चुके है, जिसका मतलब है कि यह दोबारा भी आमने सामने आ सकते है। सीना ने पिछले 10 सालों में रैंडी ऑर्टन, एज और सीएम पंक जैसे स्टार्स के साथ फिउड़ किया है। इन दोनों के बीच कभी भी चीजों को एक लिमिट तक नहीं ले जाया गया है, जिसके पीछे का कारण बैला के साथ इनके रिश्ते है। लेकिन अब यह चारों ही टोटल बैलस का हिस्सा है, तो क्या हमें यह मैच देखने को मिल सकता है? हम यह मैच रॉयल रंबल में देखना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor