Ad
एजे स्टाइल्स का दूसरे सुपरस्टार्स की तुलना में WWE में पहला साल काफी शानदार रहा है, उन्होंने जॉन सीना को 3 बार हराया है, साथ ही में वो मौजूदा WWE वर्ल्ड चैम्पियन भी है। अफवाहों की माने तो 2017 में वो बेबीफेस बन सकते है। यह बात अभी तय नहीं है कि जब वो बेबीफेस बनेंगे तब वो चैम्पियन होंगे या नहीं, लेकिन यह कदम द मिज को मेन इवेंट में लाने के लिए किया जा रहा है। स्टाइल्स इसमें जनरल मैनेजर को भी जोड़ सकते है, साथ ही इसमें क्लब भी जुड़ सकता है और हमें क्रॉस ब्रैंड फिउड भी देखने को मिल सकती है। क्या ब्रायन, स्टाइल्स के साथ रैसल करकर, उन्हें इस कंपनी का सबसे बडा रैसलर बना सकता है। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor